क्युरिटीबा(ब्राजील):
ब्राजील में भी योग को लेकर खासा उत्साह है। ब्रिक्स स्वास्थ्य मंत्रियों के सम्मेलन में क्युरिटीबा से 120 किलोमीटर दूर कोइबा में स्थानीय लोगों के साथ दिन की शुरुआत योगाभ्यास के साथ किया।
सूर्य नमस्कार व महत्वपूर्ण योग आसन से अवगत कराया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रयास से आज पूरी दुनिया में योग दिवस मनाया जाता है।भारत सदियों से सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया को आधार मानकर पूरी दुनिया को निरोगी बनाने के लिए प्रार्थना करता रहा है। इसमें योग की महत्वपूर्ण भूमिका है।