राजीब झा / सहरसा
जिले के बिहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बारा गाँव के बारा घाट के समीप उगते हुए सूर्य को अर्घ देते समय दो मासूम का पानी में डूबने से मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार प्रियंका कुमारी पिता गोपाल कामत एवं तनीषा कुमारी पिता पिंकू कामत दोनों बच्चे घाट पर ही स्नान कर रहे थे उसी दौरान दोनों बच्ची डूब गयी।
हालांकि घटना के बाद घटना स्थल पर बिहरा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु सहरसा भेज दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन के घर में कोहराम मच गया। पूर्व जीप सद्यस्य प्रवीण आंनद ने पीड़ित परिवार को साँत्वना दिया और आस्वासन दिया कि जहां तक संभव होगा सरकारी सहायता दिलाने का प्रयास करूगां।