नागरिकता संशोधन बिल 2019 लोकसभा एवं राज्यसभा दोनों में पास हो चुकी है। नागरिकता संशोधन बिल को लेकर कई दिनों से पूरे देश में जगह-जगह प्रदर्शन किया जा रहा है असम मणिपुर त्रिपुरा मिजोरम और मेघालय मुख्य रूप से इन प्रदर्शनों की चपेट में है जिसकी वजह से एहतियातन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।
नागरिकता संशोधन बिल 2019 के विरोध में राष्ट्रीय जनता दल के तरफ से 21 दिसंबर को “बिहार बंद”का आवाहन किया गया है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि संविधान की धज्जियां उड़ाने वाले नागरिकता संशोधन बिल जैसे काले कानून के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल 21 दिसंबर को बिहार बंद करेगा । तेजस्वी यादव ने कहां की संविधान प्रेमी न्याय प्रिय,सहयोगी, धर्मनिरपेक्ष दलों गैर राजनीतिक संगठनों और आम जनमानस से अपील करते हुए कहां बिहार बंद में बढ़-चढ़कर शामिल होकर सफल बनाएं।