Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
बिहार

एमडीएम पदाधिकारी की मनमानी, दर्जनों निविदाताओं ने वाहन जाँच कराने से किया इनकार

Advertisement

मधुबनी जिले में शिक्षा विभाग के एमडीएम पदाधिकारी का मनमानी एकबार फिर से सामने आई है । मध्यान भोजन चावल के टेंडर में सरकारी नियमानुसार निविदाताओं ने टेंडर के लिये अप्लाई किया था और सारा कागजात भी अटैच करके लगाया गया था ,लेकिन एमडीएम पदाधिकारी को नामंजूर है और नियम उल्लंघन करने में लगे हुए हैं ।

Advertisement

एमडीएम के डायरेक्टर के निर्देश है कि वाहन जाँच नही किया जायेगा , फिर साहब अपने मनमानी पर उतर आये हैं और वाहन जाँच करने का फैसला लिया । जबकि निविदाताओं के द्वारा पहले ही जिला परिवहन पदाधिकारी से जाँच करवा कर कागजात निविदा में लगा चुके हैं । ऐसे में एमडीएम डायरेक्टर के आदेश को भी धज्जियाँ उड़ा रहे हैं ।

इसके विरोध में दर्जनों निविदाताओं ने वाहन जाँच करने को लेकर बहिष्कार किया है । एक निविदाता ने बताया कि एमडीएम पदाधिकारी हमलोगों को परेशान कर रहे हैं । वही मिडिया के द्वारा एमडीएम पदाधिकारी से पूछने पर कोई भी कॉमेंट्स नही करने की बात कही ।

आलोक कुमार, मधुबनी

 

Related posts

पटना में बदला मौसम का मिजाज… तेज हवा के साथ झमाझम बारिश, गर्मी से मिली लोगों को राहत…

Bihar Now

मंडल कारा में बंद महिला कैदी की मौत पर बवाल

Bihar Now

EXCLUSIVE : एक बार फिर पुलिस को खुली चुनौती, सहरसा में सरेशाम हुई गोलीबारी और चाकूबाजी…

Bihar Now