Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़बिजनेसबिहारराष्ट्रीयस्वास्थ्य

चौपाल लगाकर किसानों को दी गई आधुनिक खेती की जानकारी

Advertisement

प्रदीप झा/ बेगूसराय

Advertisement

बेगूसराय: जिले के विभिन्न प्रखंडों में कृषि मंत्रालय बिहार सरकार के अंतर्गत कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण  (आत्मा ) के द्वारा रबी फसल बेहतर ढंग से उप जाए जाने को ले पंचायत स्तर पर किसान चौपाल कार्यक्रम आयोजित कर जन जागरूकता फैलाई जा रही है।

बुधवार को भी गढ़पुरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कोरैय पंचायत में मुखिया शंभू झा की अध्यक्षता में किसान चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पंचायत के किसानों के बीच रबी फसल की बुवाई के तौर-तरीकों तथा खेतों में जैविक खाद के उपयोग कर बेहतर कृषि प्रणाली को अपनाने की सलाह दी गई ।

मुखिया शंभू झा किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा क्योंकि जो किसान रजिस्ट्रेशन करवाएंगे उसे ही कृषि विभाग की संचालित योजनाओं का लाभ मिलेगा । उन्होंने किसानों से बेहतर उपज के लिए जैविक खेती को अपनाने की अपील की।

मौके पर सरपंच रामनरेश सिंह, पंसस विपिन कुमार सिंह ,किसान सलाहकार अरुण कुमार ,समन्वयक मनीष कुमार समेत किसान राम उदगार दास, रामकुमार राय ,सुनील यादव ,संजय कुमार, उपेंद्र यादव ,रामप्रकाश राय समेत सैकड़ों की संख्या में किसान उपस्थित थे।

Related posts

राशनकार्ड धारकों को सीएम नीतीश कुमार ने एकाउंट में सीधे भेजे एक-एक हजार…

Bihar Now

बिहार में ‘ब’हार है,अपराधियों की “जयजयकार” है ! … अपराधियों ने थानेदार को मारी गोली, पुलिस महकमे में हड़कंप…

Bihar Now

RJD को एक और बड़ा झटका, रघुवंश प्रसाद सिंह का आरजेडी से इस्तीफा…

Bihar Now