प्रदीप झा, बेगूसराय
बेगूसराय: नगर थाना क्षेत्र में बुधवार को छापेमारी के दौरान एक लॉज से चार युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है।
बताते चलें कि जिला में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने को ले डीआईजी राजेश कुमार जहां मंगलवार को कमान संभाल कर दल बल के साथ शहर के कई थानों का निरीक्षण कर अपराधिक घटनाओं को ले समीक्षा कर संबंधित थानाध्यक्षों को अपराध पर अंकुश लगाने को ले ऑपरेशन नकेल के तहत धरपकड़ का आदेश दिया जिसके बाद से पुलिस प्रशासन चौकस दिख रही है.
बुधवार को भी बेगूसराय पुलिस के लिए सफलताओं से भरा दिन रहा जहां अपराध की घटनाओं को अंजाम देने को ले योजना बना रहे एक लॉज से गुप्त सूचना पर पहुंची पुलिस चार अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अपराधियों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के हेमरा निवासी शिवम प्रियदर्शी, मटिहानी थाना क्षेत्र के सिहमा का गुलशन कुमार और गौरव कुमार तथा समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर का दीपक कुमार है. जिन लोगों के पास से एक पिस्टल, दो देसी पिस्तौल, आठ गोली एवं दो मोबाइल बरामद किया गया है.
इस संबंध में नगर थाना अध्यक्ष ने बताया कि जिला के पुलिस कप्तान अवकाश कुमार को जैसे ही नगर थाना क्षेत्र में अपराधियों के जमावड़ा की सूचना मिली उनके निर्देश पर एक टीम गठित कर सहजानंद नगर स्थित अंगीर सिंह लॉज पर पहुंच कर पुलिस बल के साथ छापेमारी शुरू किया गया।
छापेमारी के दौरान एक कमरे में बैठे उक्त चारों युवक हथियार के साथ किसी अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की योजना बना रहा था। पुलिस की दबिश को बढ़ते देख उक्त सभी अपराधी इधर-उधर भागने की फिराक में जुटे ही थे कि तब तक पुलिस प्रशासन के द्वारा सभी को दबोच लिया गया जिससे गहन पूछताछ की जा रही है।
Tनगर थाना अध्यक्ष ने यह भी बताया कि गिरफ्तार चारों अपराधियों से पूछताछ में कुछ तथ्य सामने आए हैं जिसमें इन लोगों के द्वारा बेगूसराय व समस्तीपुर जिला के कई स्थानों पर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया गया है जिनमें इन लोगों की संलिप्तता उजागर हुई है।
छापेमारी को ले गठित विशेष टीम में नगर थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार झा के अलावे नगर थाना के सब इंस्पेक्टर रंजन कुमार, रिफाइनरी ओपी प्रभारी विवेक भारती, गढ़हारा ओपी प्रभारी अजीत कुमार तथा थाना के सशस्त्र पुलिस बल शामिल था।
बताते चलें कि सोमवार को बेगूसराय शहर के दो अलग-अलग जगहों पर अज्ञात अपराधियों के द्वारा आठ लाख एकतालीस हजार रुपए की छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया था जिससे आम लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति काफी नाराजगी देखने को मिल रही थी वहीं पुलिस प्रशासन भी उक्त घटना के उद्भेदन को ले अपराधियों की खोजबीन में लगी हुई है ।जिसके बाद से ही जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपराधियों पर नकेल कसने को ले पुलिस प्रशासन दिन रात एक कर धरपकड़ में जुटी है।