4 दिनों से रालो सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं चौथे दिन अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें पीएमसीएच में भर्ती कराया गया।
पूर्व केंद्रीय मंत्री सरकार के खिलाफ केंद्रीय विद्यालय के लिए जमीन की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए थे। आपको बता दें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुशवाहा की मांग को पहले ही खारिज कर दिया है।
नीतीश कुमार ने कहा केंद्रीय विद्यालय खोलने के लिए बिहार सरकार जमीन नहीं देगी प्रबंधन चाहे या केंद्र सरकार चाहे तो अपने स्तर से जमीन खरीद लें। आज आमरण अनशन के चौथे दिन उनके पास शरद यादव, वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी उनके समर्थन में पहुंचे थे।