इस वक्त की सबसे बड़ी खबर दरभंगा से आ रही है जहां जदयू के महासचिव मुन्ना खान को गोली मारते हुए मौके वारदात से मुन्ना खान को लेकर फरार हो गया।
यह मामला दरभंगा जिले के एपीएम थाना अंतर्गत हरल पट्टी का है। सूत्रों के हवाले से खबर यह भी आ रही है पहले अपराधी ऑनस्पॉट मुन्ना खान को गोली मारी और वहां पर दो-तीन राउंड फायरिंग करते हुए मुन्ना खान को मौके वारदात से उठाकर लेकर फरार हो गई। मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।
यह घटना तकरीबन 2-3 के बीच की बताई जा रही है।
ब्यूरो रिपोर्ट, दरभंगा