Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यअपराधटैकनोलजीटॉप न्यूज़फोटो-गैलरीबिहारब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय

अपराधी ऑन, पुलिस मौन ?

Advertisement

बेगूसराय में बीती रात अपराधियों ने एक वार्ड सदस्य को धोखे से बुलाकर गोली मारकर हत्या कर दी। हालांकि मृतक वार्ड सदस्य मिनी नरेश यादव भी अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति था और उस पर विभिन्न थानों में अपहरण एवं हत्या के लगभग आधे दर्जन मामला दर्ज थे और वह जेल भी जा चुका था

। फिलहाल वह जमानत पर जेल से बाहर था । घटना नयागांव थाना क्षेत्र के कासिमपुर मथार दियारा की है फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है पुलिस का दावा है कि अपराधियों को चिन्हित कर लिया गया है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।

Advertisement

क्या है पूरा मामला,

ये है बेगूसराय जिले का मथार दियारा जहां बीती रात अपराधियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है । बीती रात अपराधियों ने गोरगामा पंचायत के वार्ड 9 के वार्ड सदस्य मिनी नरेश यादव को बुलाकर अपराधियों ने उनकी हत्या कर दी ।

परिजनों के अनुसार जब मिनी नरेश यादव अपने घर पर ताश खेल रहे थे इसी दौरान गांव के ही दिवाकर पासवान और विजय राम बाइक से मौके पर पहुंचे और धोखे से बुलाकर मिनी नरेश यादव को बुलाकर मथार दियारा चले गए प्राप्त जानकारी के अनुसार मथार दियारा में एक झोपड़ी में उन लोगों ने पार्टी बनाई और फिर दोनों अपराधियों ने मिनी नरेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी तथा मौके से फरार हो गए।

परिजनों को सूचना मिलने के बाद परिजनों ने इस घटना की जानकारी नया गांव थाने को दी । फिर मौके पर नया गांव थाने की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है । पुलिस को घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद हुआ है । बताया जा रहा है कि मृतक मिनी नरेश यादव पूर्व में रुदल राय हत्या समेत कई अन्य मामलों में भी नामजद अभियुक्त था ।

धनंजय झा, बिहार नाउ, बेगूसराय…
ग्रााा

Related posts

JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पहुंचे दरभंगा, हुआ भव्य स्वागत…. जेडीयू के कार्यकर्ता सम्मेलन को‌ करेंगे संबोधित…

Bihar Now

Big Breaking : नवादा जहरीली शराब मौत मामले में एक और सस्पेंड.. अवर निरीक्षक, मद्यनिषेध नागेन्द्र प्रसाद पर गिरी गाज..

Bihar Now

बेगूसराय में एक युवक के सिर में मारी गोली, शव को झाड़ी में लगाया ठिकाना, जांच में जुटी पुलिस…

Bihar Now