इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है जहां पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है.. पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसने के लिए ड्राईव चला रहा था, जिसके तहत शहाबुद्दीन के करीबी व शार्प शूटर सोबराती मियां सहित उसके 4 साथी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.
बता दें कि गिरफ्तार शूटर की खोज पुलिस को काफी दिनों से था..इसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस राहत का सांस ली है…
सी एस पी संचालक से लुट में सिवान पुलिस-प्रशासन को बड़ी सफलता हाथ लगी हैं। वही सिवान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, सिवान पुलिस ने दरौली और मैरवा में हुए सीएसपी कर्मचारी से लूट मामलें 5 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ने इन अपराधियों के पास से एक लैपटॉप, लुटा गया 3 हज़ार रुपया, एक पल्सर बाइक और एक मोबाइल फोन को भी बरामद किया हैं।
सिवान एसपी अभिनव कुमार ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी। गिरफ्तार अपराधीयों में सोबराती मियां, गुलाब राम, अरुण राम, विवेक राम, राकेश ठाकुर हैं। आपको बता दें कि 11 जनवरी की सुबह दरौली थाना क्षेत्र के बावना चट्टी स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी में बंदूक के बल पर 1 लाख 83 हज़ार रुपये, एक लैपटॉप और एक मोबाइल फोन की लूट कर ली। पुलिस ने ततपरता दिखाते हुए 24 घंटे के अंदर घटना का पर्दाफाश कर दिया।
राजेश , सीवान