पटना : कुछ हफ्तों के अंतराल के बाद एकबार फिर वाहन चालकों की शामत आने वाली है। जी हां, राजधानी पटना की सड़कों पर वाहन चेकिंग के लिए विशेष अभियान फिर से शुरू हो गया है। इसके साथ ही पूरे सूबे में वाहनों की प्रदूषण जांच का भी अभियान तेज होगा। इसकी जानकारी परिवहन सचिव सह पटना प्रमंडल के आयुक्त संजय अग्रवाल ने दी है।
वाहनों की होगी विधिवत चेकिंग
गौरतलब है कि वाहन चेकिंग के लिए हड़ताली मोड़ और बिहार म्यूजियम को वाहन चेकिंग का मुख्य स्थल घोषित किया गया है। यहां सड़क किनारे वाहन चेकिंग टीम द्वारा वाहनों की विधिवत चेकिंग की जाएगी। बताया जा रहा है कि वाहन चेकिंग अभियान मानव श्रृंखला के बाद और भी तेज किया जाएगा लिहाजा इस वाहन चेकिंग अभियान को लेकर फिर से लोगों के बीच हड़कंप मच गया है।
प्रदूषण जांच के लिए भी विशेष अभियान
इस चेकिंग अभियान के दौरान हेलमेट और सीट बेल्ट के साथ ही बाहर से आने वाले वाहनों और बगैर नंबर वाली गाड़ियों पर विशेष नजर रहेगी। बताया जा रहा है कि राजधानी के साथ ही पूरे प्रदेश में भी वाहन चेकिंग का विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही प्रदूषण जांच के लिए विशेष अभियान चलाने की बात कही गई है।
वाहन चालकों में मचा हड़कंप
फिलहाल वाहन चेकिंग अभियान को लेकर एकबार फिर वाहन चालकों में हड़कंप मच गया है और लोग मुख्य रास्तों की बजाए गली-कूचे की सड़क से जाना बेहतर समझ रहे हैं।