खबर बेगूसराय से है, जहां एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई है… स्थानीय के मुताबिक, किसान की मौत पटवन करने के दौरान हुई है..मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खम्हार की घटना बताई जा रही है..
घटना के बाद से इलाके में मातम सा माहौल है… हालांकि मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है…
धनंजय झा बिहार नाउ बेगूसराय