बेगूसराय में दो ट्रकों के आमने-सामने की भिड़ंत में घायल एक चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत से नाराज लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया। दरअसल परिहारा ओपी के साखू गांव के निकट बीते बुधवार को दो ट्रकों की आपस में भिड़ंत हो गई थी। इसमें मंझौल निवासी ललन महतो गंभीर रूप से घायल हो गया था। ललन महतो का इलाज बेगूसराय के बाद पटना में कराया गया जहां उसकी कल मौत हो गई ।
मौत के बाद शव जब गांव पहुंचा तो नाराज लोग मुआवजे की मांग को लेकर परिहारा थाना के पास बखरी खगरिया सड़क को जाम कर दिया और थाना पर भी हंगामा किया । जाम की सूचना पर पहुंचे स्थानीय प्रशासन ने तत्काल परिवारिक लाभ योजनाओं से 20000 की सहायता राशि दी। जिसके बाद में पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया।
धनंजय झा,बिहार नाउ, बेगूसराय