Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यअपराधजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़दिल्लीबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराष्ट्रीय

एक्शन मोड में बिहार DGP, शराब माफियाओं के खिलाफ सख्त, छापेमारी कर शराब की बड़ी खेप के साथ 5 गिरफ्तार…

Advertisement

बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने शराबबन्दी को सफल बनाने के लिए,अबतक की सबसे बड़ी कारवाई करते हुए, अपना शख्त मंसूबा साफ कर दिया है ।बेखौफ होकर शराब परोसने वाले एक बड़े पुलिस अधिकारी के करीबी रिश्तेदार के बताया जा रहा है…

ढ़ाबे पर छापामारी की गई,जहाँ से शराब की बड़ी खेप के साथ पाँच लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है ।इस छापेमारी ने यह साफ कर दिया है कि डीजीपी ने अब मगरमच्छ के शिकार के लिए अपनी कमर पूरी तरह से कस ली है ।

Advertisement

18 मार्च की देर शाम डीजीपी ने वैशाली जिले के हाजीपुर के सराय थाना क्षेत्र के ललन सिंह ढ़ाबे पर छापेमारी कर भारी मात्रा में ना केवल शराब की बरामदगी की बल्कि मौके से पाँच लोगों को हिरासत में भी लिया ।यूँ तो बिहार के सभी जिलों से शराब बरामदगी की खबर आती रहती हैं ।लेकिन यह छापामारी बेहद खास मानी जा रही है ।ललन सिंह ढ़ाबा,एक बड़े पुलिस अधिकारी के करीबी रिश्तेदार का बताया जा रहा है ।

ललन सिंह ढ़ाबा पर शराब बिना किसी खौफ और भय के शराबियों के बीच परोसा जाता था ।जब बड़े पुलिस अधिकारी का रिश्तेदार ढ़ाबा चला रहा हो,तो वहाँ जाम छलकाने का मजा ही कुछ और था ।लेकिन इस बात की भनक आखिरकार डीजीपी को लग गयी ।और फिर 18 मार्च की देर शाम वह घटना घट गई,जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी ।

इतनी बड़ी कामयाबी के बाद डीजीपी ने अचानक सराय थाने पर हमला बोल दिया ।डीजीपी के थाना पहुँचने की सूचना मिलते ही,अपनी गीली पतलून के साथ थानाध्यक्ष रंजीत महतो थाना से फरार हो गए ।लेकिन थाने में डीजीपी की मौजूदगी से पूरा पुलिस महकमा थर्रा गया ।देखते ही देखते एसपी गौरव मंगला सहित सारे वरीय अधिकारी,थाना पहुँच गए ।डीजीपी ने सरिस्ता से लेकर थाने के सारे काम-काज का मूल्यांकन किया और तत्काल प्रभाव से थानाध्यक्ष रंजीत महतो को निलंबित कर दिया ।

जब डीजीपी से मौजूद पत्रकार जानना चाहा कि यह हाईप्रोफाइल ढ़ाबा किस अधिकारी के रिश्तेदार का है ?इसका जबाब डीजीपी ने बेहद तल्ख लहजे में देते हुए कहा कि ये हाईप्रोफाइल क्या होता है ?शराब के कारोबार में एसपी, डीएम,आईजी,कमिश्नर,नेता,चाहे कितना भी बड़ा से बड़ा आदमी क्यों ना हों ?वह उनकी और कानून की नजर में सिर्फ गुनहगार हैं ।

Advertisement

Related posts

Breaking : कोरोना से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का निधन, सियासी गलियारों में शोक की लहर…

Bihar Now

रविशंकर प्रसाद ने किया NMCH का औचक निरीक्षण, स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर अधीक्षक से की बात…

Bihar Now

पटना विश्वविद्यालय के अवकाश प्राप्त प्राध्यापक प्रो राम नन्दन शुक्ल का निधन… विज्ञान वेत्ता के साथ साथ अध्यात्म के भी ज्ञाता थे प्रो.शुक्ला… श्रद्धांजलि सभा में लोगों ने व्यक्त किए विचार..

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो