Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़दिल्लीबिजनेसबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराष्ट्रीय

कोरोना के आंकड़ों को लेकर सहरसा जिला प्रशासन कंफ्यूजड क्यों ?…अभी तक सहरसा में कोरोना पाज़िटिव मरीज का आंकड़ा 8 या 9 या फिर 10 ?

Advertisement

सहरसा – सम्पूर्ण विश्व सहित राज्य में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर जारी है। कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम को लेकर देश में लॉकडाउन जारी है। रोज नए नए मामले सामने आ रहे हैं। अब तक करोना संक्रमण से अछूता रहा बिहार का सहरसा जिला लॉक डाउन के तीसरे फेज में संक्रमित हो गया है।

बिहार के सहरसा में दूसरी बार आई संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट में सात कोरोना पोजेटिव मरीज की पुष्टि हुई है। जिसके बाद प्रेसवार्ता के दौरान जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने जिले में अब तक कुल दस करोना पोजेटिव मरीजों की पुष्टि किया है।.. लेकिन स्वास्थ्य विभाग के सचिव के ट्वीट के मुताबिक सुबह 10 बजे तक सहरसा में कुल कोरोना पाज़िटिव मामले 9 हैं…

Advertisement

अब डीएम सहरसा ने 8 मई को प्रेस वार्ता कर बताया था कि कुल तीन सहरसा में पाज़िटिव केसेज आएं हैं, जिसमें सहरसा के एक , सुपौल के 1 और नेपाल के 1 कोरोना पाज़िटिव मामले आएं हैं.. लेकिन स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार के ट्वीट के मुताबिक 8 मई को सहरसा के 2  और सुपौल के एक मामले थे…

अब स्वास्थ्य विभाग के सचिव के मुताबिक आज सुबह 10 बजे तक सहरसा के कुल पाज़िटिव मरीज 9 हो गए…और डीएम के मुताबिक सहरसा जिले के कुल कोरोना पाज़िटिव 8 हो गए डीएम के 8 मई के पीसी के मुताबिक… लेकिन डीएम ने आज पीसी कर अभी तक 10 कोरोना पाज़िटिव मरीज जिले में होने की पुष्टि की है…

सवाल उठता है कि अभी तक सहरसा जिले में कोरोना पाज़िटिव मरीज की संख्या कितनी.?…कुल 8, या 9 या फिर 10 जिले में कोरोना पाज़िटिव अभी तक ?…जिला प्रशासन आंकड़ों को लेकर इतना कंफ्यूजड क्यों ?..जनता सही आंकड़ा किसे माने स्वास्थ्य विभाग की या फिर जिला प्रशासन की ?…

जिला पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 06 मई को 1015 मदरसे के बच्चे को लेकर महाराष्ट्र के नन्दूरवार से श्रामिक स्पेशल ट्रेन सहरसा जक्शन आई थी जिसमें सहरसा जिले कुल 180 बच्चे आए थे। जिसमें 40 बच्चे का रैंडम सेम्पल लिया गया था उस चालीस बच्चे में से 21 बच्चे का जांच रिपोर्ट निगेटिव आया है। जिसमे अभी तक कुल 10 बच्चे करोना पोजेटिव पाए गए हैं। बाँकी का सेंपल जांच रिपोर्ट आना बाकी है।

हालांकि आठ मई को जिला पदाधिकारी ने प्रेसवार्ता कर जिले में तीन कोरोना पोजेटिव मरीज की पुष्टि की थी। वहीं दो दिन बाद करोना पोजेटिव मरीजों की संख्या बढ़कर दस हो गई है। जिन बच्चों में करोना पोजेटिव की पुष्टि हुई है वो सदर थाना क्षेत्र के सहरसा बस्ती, सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के मदनपुर और सोनबरसाराज प्रखंड के सहमौरा गांव रहने वाले बताए जा रहे हैं। जिसके बाद जिला प्राशासन ने उन इलाकों को सील करने की प्राक्रिया में जुट गई है।

इसके साथ ही हाल के दिनों कुछ दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई थी उन दूकानों को अगले आदेश तक खोलने के लिए अनुमति को रद्दकर दी गई है।

ब्यूरो रिपोर्ट, बिहार नाउ

Related posts

सरकार पर तेजस्वी यादव का तंज…कहा – मन की नहीं, हम जन की करते हैं बात… मुर्दों की नहीं, मुद्दों की करते हैं बात…

Bihar Now

विपक्षी दलों के नेताओं पर FIR निंदनीय – प्रेम चंद्र मिश्रा

Bihar Now

रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर आरजेडी परिवार में शोक की लहर, सात दिनों तक झुका रहेगा पार्टी का झंडा..

Bihar Now