Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesबिहार

DAV स्कूल की सराहनीय पहल…शिक्षकों को दे रहे ऑन लाइन पढ़ाने के लिए बेहतर टिप्स…

Advertisement

देश में कोरोना जैसी वैसिविक महामारी से जहां सब व्यक्ति प्रभावित हैं, वहीं समाजिक और कोरोना महामारी में डी ए वी पब्लिक स्कूल सफलता पुर्बक गरीब व मजदूरों को राहत सामाग्री मुहैया करा रही हैं। साथ ही शिक्षा की भी अलख जागाये हुए है ताकी छात्रों का भविश्य इस कोरोना महामारी में बरबाद न हो इसके लिए 27 मार्च से ही ऑन लाईन शिक्षा देने का कार्य कर रही हैं।

वहीं छात्रों को बेहतर से बेहतर शिक्षा मुहैया कराने के लिए आर डी डॉक्टर यू एस प्रसाद के निर्देश पर इस कोरोना महामारी में सभी शिक्षको को ऑन लाईन प्रशिक्षण भी दिया जा रहा हैं ताकी छात्रों को हमेशा नई तकनिकी के साथ बेहतर से बेहतर शिक्षा मुहैया करा सके शिक्षक।

Advertisement

इस कार्य में डी ए वी पब्लिक स्कूल की अहम भुमिका रह्ती हैं। इस कार्य में उमाशंकर चंपा देवी डी ए वी पब्लिक स्कूल के चैयर मेन इंजीनियर सुगेन्द्र सिंह के साथ स्कूल के प्रिन्सिपल एसी झा की भी अहम भुमिका हैं। उनका कहना हैं की इस प्रशिक्षण से शिक्षकों में नई तकनिकी के साथ शिक्षा देने में अहम रोल होगा ताकी छात्रों को हमेशा बेहतर शिक्षा मिल सके। स्थानीय डी ए भी पब्लिक स्कूल में दिनांक 18/05/2020 से 31/05/2020 ग्रीष्म अवकाश की घोषणा की गई है |

ग्रीष्म अवकाश के बाद 1 जून से दुबारा स्कुल खुलेगा और ऑनलाइन क्लास की शुरुआत होगी | इधर 18 मई से 20 मई तक रिजनल ट्रेनिंग सेंटर डी ए भी पब्लिक स्कूल बिहार जोन ए के तहत शिक्षको को ऑनलाइन ट्रेनिग की वयस्था की गयी है जिसमे बिहार जोन ए के (क्लस्टर ए और बी) के कुल 17 स्कुलो के लगभग 1000 शिक्षक भाग लेगे | बताते चले की पिछले 3 अप्रैल से विद्यालय के द्वारा ऑनलाइन क्लास ज़ूम एप तथा स्नेप के जरिये चलाया जा रहा था

| इधर ऑनलाइन ट्रेनिंग में शिक्षको को ऑनलाइन पढाई को बेहतर और रुचिकर बनाने के तरीको के बारे में बताया जायेगा | क्लस्टर बी के प्रभारी सह प्राचार्य डी ए भी पब्लिक स्कूल सिवान, श्री आनंद कुमार ने बताया की ट्रेनिग कार्यक्रम शिक्षको को तकनिकी रूप से लाभ होगा जिससे वे अपना काम और अच्छे तरीके से कर पायेंगे | स्कूल के प्राचार्य श्री ए सी झा ने बताया की यह ट्रेनिंग प्रोग्राम रिजनल ट्रेनिंग सेंटर ,डी ए भी पब्लिक स्कूल्स बिहार जोन ए के अंतर्गत, निदेशक श्री यू एस प्रसाद के निर्देशानुसार चलाया जा रहा है | निदेशक श्री यू एस प्रसाद ने सभी प्राचार्यो तथा मास्टर ट्रेनर्स को ये सलाह दी है की प्रोग्राम को ठीक तरह से कोर्डिनेट करे जिससे सभी शिक्षको को इसका पूरा फायदा मिल सके | विद्यालय के चेयरमैन श्री सुगेन्द्र सिंह ने शिक्षको से इस ट्रेनिंग प्रोग्राम का पूरा फायदा लेने के लिए कहा है जिससे की बच्चो को इसका पूरा लाभ मिल सके | चेयरमैन ने इस प्राकृतिक विपदा में अभिभावकों को विद्यालय का सहयोग करने के लिए धन्यवाद् दिया है तथा बच्चो से घर में रह कर ऑनलाइन क्लास से पढाई करने के लिए कहा है |

राजेश कुमार, बिहार नाउ, सीवान

Related posts

राहत के लिए पटना की सड़कों पर निकले पप्पू यादव

Bihar Now

“झारखंड की जनता चाहती है नीतीश मॉडल”

Bihar Now

बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष पद के लिए नरेंद्र नारायण यादव ने किया नामांकन…

Bihar Now