Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअंतरराष्ट्रीयअन्यअपराधजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़दिल्लीफोटो-गैलरीबिजनेसबिहारब्रेकिंग न्यूज़रमतोराजनीतिराष्ट्रीय

Big Breaking: क्वरंटाइन सेंटर में एक श्रमिक की संदेहास्पद मौत, मृतक के पत्नी का आरोप…इलाज के अभाव में हुई मौत..मौत का जिम्मेदार कौन ?…

Advertisement

बड़ी खबर बेगूसराय के बखरी अनुमंडल क्षेत्र के आ रही है जहां एक क्वॉरेंटाइन सेंटर में एक प्रवासी की मौत होने से प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई है।जानकारी के अनुसार बखरी प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय सिमरी क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूरों में जयलख शकरपुरा निवासी लगभग 50 वर्षीय मोहम्मद सईद की मौत हो गई है

।बताया गया कि 15 मई को मृतक सईद कोलकाता से ट्रक पर सवार हो अपने अन्य साथियों के साथ गांव लौटा था ।सरकारी नियमों एवं मापदंडों के अनुसार प्रशासनिक देखरेख में मध्य विद्यालय सिमरी कवारेंटाइन सेंटर में रह रहा था ।बुधवार की दोपहर अचानक सीने में दर्द की शिकायत के बाद उसकी मौत हो गई है।

Advertisement

प्रवासी की मौत के बाद उक्त क्वॉरेंटाइन सेंटर में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। प्रवासी की मौत की सूचना पर अनुमंडल अधिकारी अनिल कुमार ,डीएसपी ओमप्रकाश, प्रखंड विकास पदाधिकारी बखरी ,अंचलाधिकारी बखरी के अलावे थानाअध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारी क्वॉरेंटाइन सेंटर सिमरी पहुंच कर मृतक के शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम में भेजा। प्रवासी के मौत के बाद मृतक के परिजनों में भी कोहराम मच गया जहां मृतक के परिजन व अन्य प्रवासी स्थानीय प्रशासन पर दोषारोपण किया है।

मृतक के पत्नी ने बताया कि 3 दिनों से तबियत खराब थी जिसकी शिकायत की गई थी जिसके बाद भी मेरे पति का समुचित इलाज नहीं कराया जा सका जिसके कारण मौत हुई है ।

वहीं दूसरी ओर क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे अन्य परवासियों ने भी एसडीओ पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि 2 दिन पूर्व किसी प्रवासी के क्वॉरेंटाइन सेंटर में शराब पीने की झूठी सूचना के बाद एसडीओ के द्वारा सभी प्रवासियों को चिलचिलाती धूप में 1 घंटे तक खड़ा किया गया था जिस दिन से ही उक्त प्रवासी की तबीयत बिगड़ गई थी जिसकी मौत हो गई है।

धनंजय झा, बिहार नाउ, बेगूसराय

Related posts

BREAKING : एक बार फिर बिहार नाउ की खबर का असर, व्यवसायी लूट कांड में खबर दिखाए जाने के बाद थाना अध्यक्ष निलंबित…

Bihar Now

Breaking : अपह्रत व्यवसाई पुत्र को पुलिस ने किया सकुशल बरामद, अहले सुबह फिरौती को लेकर हुआ था अपहरण…

Bihar Now

बिहार में लॉक डाउन बढ़ाने की अवधि की खबर गलत, IPRD ने ट्वीट कर दी जानकारी..

Bihar Now