Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअंतरराष्ट्रीयअन्यअपराधजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़दिल्लीबिजनेसबिहारब्रेकिंग न्यूज़रमतोराजनीतिराष्ट्रीय

आत्मनिर्भर की ओर बढ़ रहा दरभंगा, नावार्ड ने शुरू की मुहिम,बकरी पालन बना सबसे बड़ा जरिया…

Advertisement

दरभंगा  में किरतपुर एवं घनश्यामपुर के 13  पंचायत  के 44 गावों में नावार्ड के द्वारा सैकड़ो ग्रामीण  महिलाये बकरी पालन कर आत्मनिर्भर बन रही है…दरभंगा जिला में किरतपुर एवं घनश्यामपुर के 13  पंचायत  के 44 गावों में कमला फारमर्स प्रोडूसर कम्पनी लिमिटेड कार्य कर रही है यह कंपनी पूर्णतः महिलाये द्वारा संचालित है जो किसान और समाज के हित के लिए कार्यरत है प्रधान मंत्री आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत सैकड़ो ग्रामीण  महिलाये बकरी पालन कर आत्मनिर्भर बन गई है और बकरी पालकर ही अपना जीवन यापन कर रही है इन महिलाओ को देख कर अन्य गांव की महिलाये भी इनसे जुड़ रही है और आत्मनिर्भर  है..

वहीं सारदा देवी का कहना है की हम बकरी तो पालते थे लेकिन जानकारी नहीं होने के कारण इसके लाभ के बारे में नहीं जानते है लेकिन कमला फार्मर्स प्रोडूसर कम्पनी लिमिटेड के द्वारा हमें बकरी पालन के लाभ के बारे में बताया गया और नावार्ड के द्वारा हमें 10 बकरी दिया गया जिससे आज हमें बहुत लाभ हुआ है आज हम इससे दो बेटे और बेटी की शादी किये है जमीन खरीदे है दो और बकरी का घर बनाये है मेरे पति और बेटा बाहर नौकरी करता था अब वो भी इसी काम को करता है इसने कहा की साल में लगभग लाख रुपया का लाभ होता है वही दूसरी बकरी लाभुक इंद्रा देवी का कहना है की आज हम भी बकरी पालन करके आत्मनिर्भर बन गए है और अपने परिवार को चला आज  हाट में अपना बकरी को बेचने आये है और 230 रूपये किलो  से बेचते है जिसमे 18 किलो 1 00 हुआ  है इनका कहना  कहना है की होली बकरीद एवं पर्व त्यौहार में हमलोग खशी बेचते है और अपने परिवार को अच्छे से चलाते है और हमको बकरी पालन से बहुत लाभ हुवा है..

Advertisement

वही चीफ फंक्शनरी मिथिला ग्राम बिकास परिसद के नारायण जी चौधरी का कहना है की नावार्ड के द्वारा हमें एक प्रोडूसर कंपनी बनाने के लिए मदद किया जिससे  कमला फारमर्स प्रोडूसर कम्पनी लिमिटेड की स्थापना हुई उसमे हाइपर ने अनुदान किया बकरी पालन के लिए सेयर क्रॉपिंग के लिए और किचन गार्डनिंग के लिए 44 गावो में मेरा काम चल रहा है जिसमे हमें उम्मीद है की एक परिवार  का इनकम 50 -75 हजार मिनिमम अचीभ करे इनका कहना है की आज बकरी पालन कर सैकड़ो महिलाये आत्मनिर्भर बन गई है…

Related posts

Breaking : गोपालगंज में BJP और RJD के बीच दिलचस्प मुकाबला, 22 वें राउंड में BJP सिर्फ 93 वोटों से चल रही आगे..

Bihar Now

कालाबजारी को ले जा रहे 200 बोरा गेहूं जब्त, गुप्त सूचना के आधार पर DM ने की कार्रवाई…

Bihar Now

Big Breaking : अभी-अभी ड्यूटी पर जा रहे एक डॉक्टर की गोली मारकर हत्या, सवालों के घेरे में सुशासन ?

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो