Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यअपराधजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़बिहारब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय

सहरसा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में शराब बरामद… ट्रक के अंदर तहखाना में छुपा कर रखी थी 30 लाख की शराब..

Advertisement

सहरसा से बी एन सिंह पप्पन

-* सहरसा पुलिस और एलटीएफ की टीम को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है जहां अनुराचल प्रदेश से निकली शराब की बड़ी खेप सुपौल होते सहरसा के रास्ते मधेपुरा जा रही थी जहां सहरसा पुलिस ने सहरसा में ही उसे धर दबोच लिया जब ट्रक की जांच की गई तो एक बड़ा खुलासा हुआ ..

Advertisement

राजस्थान नंबर के 12 चक्के वाली ट्रक के तायखाना अंदर बना हुआ था जब उस तहखाने में नजर डाली गई तो सभी पुलिसकर्मी अचंभित हो गए वह सोच में पड़ गए कि शराब कारोबार आखिरकार इतनी तेज कैसे हो सकते हैं अंदर जब देखी गई तो भारी मात्रा में विदेशी शराब की कार्टून नजर आई

वहीं एसपी लिपि सिंह ने इसको लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि सहरसा पुलिस के लिए यह बड़ी कामयाबी है तकरीबन 30 लाख की शराब बरामद की गई है शराब की कुल मात्रा 5706 बताया जा रहा है उन्होंने बताया है कि जल्द ही शराब कारोबारियों की भी गिरफ्तारी की जाएगी फिलहाल अभी ट्रक चालक की गिरफ्तारी की गई है

उन्होंने बताया कि सहरसा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की एक बड़ी खेप सहरसा होकर गुजर रही है जिसके बाद कार्रवाई की गई पटुआहा में पुलिस को पहले से ही तैनात कर दिया गया ट्रक को देख उसे रोका गया और फिर जांच की गई जांच में जिसके बाद शराब की एक बड़ी खेप को बरामद किया गया कहने को तो बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंदी कानून लागू है और ऐसे में बिहार में लगातार शराब की बरामदगी होती हुई दिख रही है वही एसपी लिपि सिंह ने इसकी जानकारी सदर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दी है..

Related posts

Breaking : दरभंगा के लहेरियासराय में पलटी मारी सवारी बस, दो लोगों की मौके पर ही मौत, 5 मिनट की दूरी तय करने में पुलिस को लगी 35 मिनट !…

Bihar Now

12 मई से यात्री ट्रेन सेवाएं शुरू करेगी भारतीय रेलवे, कर से बुक करा सकेंगे टिकट, पढ़िए पूरी रिपोर्ट !…

Bihar Now

नीतीश “सरकार” की ये कैसी नाकामी ?… जीते जी मरीज को न एम्बुलेंस मिला, न ऑक्सीजन…मौत के बाद ऑक्सीजन लगाकर शव को छोड़ा सड़क पर !..

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो