Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़दिल्लीफ़ैशनफोटो-गैलरीबिहाररमतोराजनीतिराष्ट्रीय

अब इंतजार खत्म !… BPSC स्टूडेंट्स के लिए सुनहरा अवसर… Perferction IAS में 15 मार्च और 22 मार्च से नए बैच की शुरुआत…

Advertisement

देश की अग्रणी बीपीएससी परीक्षा की तैयारी कराने संस्थान में शुमार परफेक्शन आईएएस मार्च महिने में अपने दिल्ली सेंटर और बिहार सेंटर पर नये बैच की शुरूआत करने जा रहा है इसी क्रम में बीपीएससी (इंग्लिश मीडियम) के छात्रों के लिये परफेक्शन आईएएस के द्वारा आगामी 15 मार्च एवं 22 मार्च को , नये बैच का प्रारंभ होने जा रहा है,

वही दुसरी ओर बिहार सेंटर में 29 मार्च को बीपीएससी हिन्दी और इंग्लिश बैच की शुरूआत होने जा रही है, परफेक्शन आईएएस प्रत्येक माह हिन्दी और अंग्रेजी के नये बैच की शुरूआत करता है ।इसी क्रम में जनवरी माह में अंग्रेजी मीडियम की नई बैच की शुरूआत होने जा रही है, बीपीएससी की तैयारी में बेसिक कांसेप्ट की समझ का बड़ा योगदान रहता है जो परीक्षा के विभिन्न स्टेज जैसे प्रारंभिक ,मुख्य परीक्षा में काफी मदद करता है।

Advertisement

परफेक्शन आईएएस में भी इस बात को ध्यान में रखते हुए हर एक सब्जेक्ट में उचित समय और गाइडेंस दिया जाता है।परफेक्शन आइएएस के प्रबंध निदेशक श्री रौशन प्रिय ने भी बताया कि आज प्रतिस्पर्धा की युग है, छात्रों की पढ़ाई के साथ साथ सटिक मार्गदर्शन की जरूरत होती है, साथ ही बदलते पैटर्न को ध्यान में रखे तो नेगेटिव मार्किंग में पकड़ बनाना काफी जरूरी है और इसके लिए बेसिक सब्जेक्ट पर कमांड बनाना होगा।

यह भी ध्यान में रखने की जरूरत है की मुख्य परीक्षा में विभिन्न नए आयामों में जैसे करेंट अफेयर्स मैगजीन,बेसिक आंसर राइटिंग कॉपी की मदद से तैयारी को और बेहतर किया जा सकता है।

परफेक्शन आईएएस में छात्र को अपडेटेड स्टडी मैटेरियल , मेंस एनालाइजर मैगजीन के साथ , बेहतर गाइडेंस से अपने तैयारी को और भी बेहतर कर सकते है। वही श्री चंदन प्रिय , निदेशक ने कहा कि छात्रों को परफेक्शन आईएएस में उत्कृष्ट फैकल्टी और रिजल्ट उन्मुख मैटेरियल मिलता है जो एक अच्छे रिजल्ट के लिए मददगार साबित होता है।

आपको यह भी समझना होगा की बीपीएससी की तैयारी में एक वर्ष की कड़ी मेहनत से आप एक सिविल सेवक बन सकते है। आपको हर समय अपने लक्ष्य के प्रति सचेत रहना होगा और निरंतर अपने इंप्रूवमेंट में काम करना होगा।क्लासेज को रेगुलर कर अपने टारगेट को पूरा करके,प्रतिदिन उत्तरलेखन सहित कई तरह के इनोवेटिव पहल के साथ छात्र परीक्षा में अच्छे परीणाम हासिल कर सकते है।

वही दुसरी ओर आपको बता दें की परफेक्शन आईएएस आज दिल्ली के करोलबाग मेट्रो स्टेशन नजदीक मेट्रो सेंटर में यूपीएससी और बीपीएससी की पढ़ाई शुरूआत की है, और यहां पर मार्च माह से बीपीएससी की नई बैच ऑपन होने जा रहा है, इसके साथ ही पूर्णिया में अभी परफेक्शन आईएएस की नई सेंटर खुली है ।

विभिन्न सेंटर पर टेस्ट सीरीज अभी स्टार्ट हुई है।
आज परफेक्शन आईएएस अपने बेहतर रिजल्ट और विश्वस्तरीय शैक्षणिक वातावरण के साथ पढ़ाई के लिये जाना जाता है। बैच की जानकारी( दिल्ली सेंटर पर 15 मार्च एवं 22 मार्च को बैच की शुरुआत बीपीएससी इंग्लिश और बिहार सेंटर में 29 मार्च बीपीएससी हिन्दी और इंग्लिश) छात्र परफेक्शन आईएएस के वेबसाइट www.perfectionias.com पर जा कर ले सकते है।

Related posts

सघन मिशन इंद्रधनुष टू तृतीय चक्र टीकाकरण का सिविल सर्जन ने किया शुभारंभ…

Bihar Now

बिहार की बदहाल कानून व्यवस्था का आईना है ड्रोन की चोरी – विजय कुमार सिन्हा

Bihar Now

Breaking : कोचिंग संचालक को अपराधियों ने दिनदहाड़े मारी गोली,एक महिला के साथ मंदिर जाने के दौरान वारदात को दिया गया अंजाम…

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो