Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़फोटो-गैलरीबिहारराष्ट्रीय

रेस्क्यू के बाद अस्पताल ले जाने के दौरान बच्चे की मौत, 25 घंटे की मेहनत नाकाम, नहीं बची रंजन की जान

Advertisement

बिहार के रोहतास में सोन नदी की पुल के दो पिलर के बीच फंसे 12 साल के बच्चे को नहीं बचाया जा सका. गुरुवार शाम 25 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे को बाहर निकाला गया था और उसे एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया जा रहा था. इस दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

अस्पताल के डॉ.बृजेश ने बच्चे की मौत की पुष्टि की है. इस खबर को सुनने के बाद इलाके में मातम पसर गया है. लोग पिछले 25 घंटे से बच्चे की सलामती के लिए दुआ कर रहे थे. लेकिन उनकी दुआ काम नहीं आई और बच्चे की मौत हो गई…

Advertisement

बच्चे की नाम रंजन कुमार था. रंजन पिछले दो दिनों से गायब था. बुधवार को एक महिला ने उसे पुल की दो पिलर के बीच फंसा देखा जिसके बाद इसकी जानकारी उसके परिजनों को दी थी…

बच्च के परिजन जब उसे पुल के नीचे से नहीं निकाल सके तो स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना दी धी. जिसके बाद बुधवार शाम को SDRF और NDRF की टीम उसे निकालने के लिए लगातार कोशिश कर रही थी. करीब 25 घंटे के बाद बच्चे को पुल की पिलर के बीच से निकाला गया और आनन फानन में अस्पताल ले जाया जा रहा था जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई…

रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान गुरुवार सुबह बच्चे को बांस की सहायता से खाना दिया गया था. इसके साथ ही पाइप के जरिए उसके पास तक ऑक्सीजन भी पहुंचाया गया. रेस्क्यू में लगी NDRF की टीम ने तब कहा था कि बच्चा ठीक है वह रिस्पांड कर रहा है…

बच्चे को निकालने के लिए पहले पुल के पीलर में तीन फीट का छेद किया इसके बाद भी जब बात नहीं बनी तो स्लैब को तोड़कर बच्चे को निकाला गया लेकिन तबतक उसकी हालत ज्यादा गंभीर हो गई थी और अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई. बच्चा खिरिआव गांव के भोला साह का बेटा था. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान उसके परिजनों ने बताया था कि उसकी दिमागी हालत कमजोर है…

Elite Institute

Related posts

JDU के महासचिव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दी जन्मदिन की बधाई, नीतीश कुमार को बताया विकास पुरुष…

Bihar Now

मिथिला के लोगों के लिए इतना महंगा हवाई किराया क्यों ?… जल संसाधन मंत्री संजय झा ने खड़े किए सवाल…

Bihar Now

तेजस्वी यादव पर‌ नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा का हमला… पूछा – इफ्तार में जाने से कितने लोगों का भला हुआ ?…मुस्लिम तुष्टीकरण के कारण सनातन सभा में जाने से परहेज ? …

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो