Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़बिहारराजनीतिराष्ट्रीय

गया में पत्रकारों के बीच सीधा संबंध स्थापित करने को लेकर “वार्तालाप”, क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन…

Advertisement

गया : भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की प्रमुख मीडिया इकाई, प्रेस इन्फोर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) द्वारा क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला – ‘वार्तालाप’ का आयोजन 27 जून,2023 को गया जिला स्थित होटल “घराना ट्री” में होने जा रहा हैं।

वार्तालाप का उदघाटन मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं विधायक प्रेम कुमार, बिहार सरकार के द्वारा किया जाएगा। मौके पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, के प्रेस इन्फोर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) एवं केन्द्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी), कोलकाता(ईस्ट जोन) के महानिदेशक भूपेन्द्र कैंथोला और पीआईबी एवं सीबीसी पटना के अपर महानिदेशक एस.के. मालवीय विशिष्ट अतिथि होंगे।

Advertisement

वार्तालाप में पीआईबी पटना के निदेशक आशीष के ए लकरा, केन्द्रीय संचार ब्यूरो के उपनिदेशक संजय कुमार, गया जिले के वरिष्ठ पत्रकार एवं गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे।
क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला – ‘वार्तालाप’ में केंद्र सरकार के 9 साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण विषय पर विशेष चर्चा होगी साथ ही इसी विषय पर एक फोटो प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी।

जैसा कि भारत सरकार की नीतियों एवं कार्यक्रमों से संबंधित सूचनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु पीआईबी नोडल एजेंसी है। पीआईबी, आम जनता तक पहुंच बनाने हेतु मीडिया और केन्द्र सरकार के बीच प्रमुख सेतु का कार्य करती है। आम जनता तक सरकार की नीतियों, कार्यक्रमों और योजनाओं के प्रभावी तरीके से प्रचार-प्रसार हेतु जरूरी है कि पीआईबी और मीडिया के बीच संबंधों को और मजबूत किए जाएं।

इसके लिए यह आवश्यक है कि पीआईबी की पहुंच दिल्ली या राज्य की राजधानियों के पत्रकारों तक ही सीमित नहीं रहे बल्कि जिला और निचले स्तरों तक काम करने वालों तक इसे विस्तारित किया जाये। उपरोक्त उद्देश्य से ही क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला – ‘वार्तालाप’ की परिकल्पना की गयी है।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य विकासात्मक रिपोर्टिंग, सामाजिक अभिप्रेरक के रूप में मीडिया के दायित्व, आज के संदर्भ में मीडिया के समक्ष नई चुनौतियां और मीडिया कौशल उन्नयन जैसे प्रमुख विषयों पर चर्चा करना है। साथ ही स्थानीय मीडिया के संदर्भ में सूचनाओं के प्रवाह को बेहतर और प्रभावी बनाने के लिए समुचित सामंजस्य स्थापित करने का प्रयास करना है।

इसका प्रमुख उद्देश्य यह भी है कि इस कार्यक्रम के जरिये पीआईबी के क्षेत्रीय/शाखा कार्यालयों एवं जिला और उप-जिला स्तरों पर कार्य कर रहे पत्रकारों के बीच सीधा संबंध स्थापित किया जाये। इससे जिला और उप-जिला स्तरों पर कार्य कर रहे पत्रकारों के ई-मेल आईडी और टेलीफोन नंबरों के डाटा तैयार करने में भी पीआईबी को मदद मिलेगी। जिससे कि पीआईबी द्वारा जारी रिलीजों को उनतक सीधे भेजा जा सके और संबंधित विषयों पर उनके फीडबैक प्राप्त किए जा सके।
****

Elite Institute

Related posts

निर्दलीय उम्मीदवार बन गयीं “प्लूरल्स” की पुष्पम प्रिया चौधरी, नहीं दिखा पार्टी का रजिस्ट्रेशन !…

Bihar Now

कटिहार जेल से लाये गए विचाराधीन कैदी इलाज के दौरान सहरसा से फरार..

Bihar Now

मुजफ्फरपुर में घर में घुसकर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, एक ही परिवार के 4 सदस्यों को मारी गोली…

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो