इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के सियासी गलियारों से सामने आ रही है जहां शिक्षा मंत्री और अपर मुख्य सचिव के बीच बढ़ते विवाद के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक्शन में आए हैं.. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आनन-फानन में आपात बैठक बुलाई है..
जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री आवास में आपात बैठक मुख्यमंत्री ने बुलाई है, जिसमें शिक्षा मंत्री और अपर मुख्य सचिव केके पाठक भी मौजूद हैं ..बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, मंत्री विजेंद्र यादव, विजय चौधरी सहित कई मंत्री मौजूद थे ..
बता दें कि शिक्षा मंत्री और केके पाठक में बढ़ते विवाद के बीच आज सुबह लालू प्रसाद यादव से शिक्षा मंत्री ने मुलाकात की, जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आपात बैठक बुलाई है जिसमें शिक्षा मंत्री और केके पाठक दोनों मौजूद हैं..