बड़ी खबर बिहार के गोपालगंज से है जहां सत्ताधारी आरजेडी कार्यकर्ता राजेश यादव को गोली मार दी गई है. पीड़ित राजेश यादव प्रॉपर्टी डीलर का काम करतें हैं, और वे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के मामा प्रभुनाथ यादव के बेहद करीबी रिश्तेदार बताए जा रहे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार गोली मारने की यह घटना नगर थाना क्षेत्र के सांसद आवास के समीप गोसाई टोला की है. पुलिस के मुताबिक आरजेडी कार्यकर्ता सह प्रॉपर्टी डीलर राजेश को दो गोली लगी है जिससे उनकी हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है. घटना की वजह अभी तक पता नहीं चल सकी है…