Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़फोटो-गैलरीबिजनेसबिहारब्रेकिंग न्यूज़रमतोराजनीतिराष्ट्रीय

शिक्षा मंत्री के घर मछली पार्टी के आरोप में निलंबित CO का निलंबन खत्म,फिर से मखदुमपुर में पदस्थापित…

Advertisement

शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा के PA के घर मछली पार्टी करने के आरोप में निलंबित किए गए मखदुमपुर के अंचल अधिकारी का निलंबन खत्म कर दिया गया है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के आदेश में कहा गया है कि DM जहानाबाद के पत्र से अंचलाधिकारी राजीव रंजन का थाना से जमानत प्राप्त होने की सूचना मिली।DM के पत्र में बताया गया कि अपर समाहर्ता एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता जहानाबाद द्वारा लॉक डाउन उल्लंघन संबंधी जांच प्रतिवेदन विभाग को समर्पित किया गया। जिसमें अंचलाधिकारी राजीव रंजन एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा लॉक डाउन का उल्लंघन का मामला नहीं बनने का उल्लेख किया गया। साथ ही लॉक डाउन के आरोप से बरी करने की अनुशंसा की गई।

Advertisement

डीएम की अनुशंसा के आलोक में अनुशासनिक प्राधिकार ने मखदुमपुर के अंचलाधिकारी को निलंबन से मुक्त करते हुए अंचल अधिकारी मखदुमपुर के पद पर पुनर्स्थापित करने का निर्णय लिया। इसके बाद विभाग ने राजीव रंजन को तत्काल प्रभाव से निलंबन मुक्त करते हुए अंचल अधिकारी मखदुमपुर के पद पर पुनर्स्थापित किया है।

महीप राज, बिहार नाउ, पटना

Advertisement

Related posts

तूल पकड़ रहा थानाध्यक्ष का मामला , सड़क जाम कर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन…

Bihar Now

बिहार में बेलगाम अपराधी, फिर गांधी सेतु पर एक बैंककर्मी को मारी गोली, हालत गंभीर

Bihar Now

Unlock 3 के लिए केंद्र सरकार का गाइडलाइंस जारी, पढ़िए पूरी रिपोर्ट…

Bihar Now