Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़बिहारब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय

परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा का DM ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ, 11 सितम्बर से 26 सितम्बर, 2023 तक चलेगा पखवाड़ा…

Advertisement

पटना : जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह द्वारा मिशन परिवार विकास के सफल क्रियान्वयन हेतु आज समाहरणालय से ई-रिक्शा (सारथी) को हरी झंडी दिखाकर परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। 11 सितम्बर से 26 सितम्बर, 2023 तक पखवाड़ा चलेगा। पूरे जिला में 46 जागरूकता रथ घूम-घूमकर लोगों को जनसंख्या नियंत्रण हेतु प्रेरित करेगा।

23 ई-रिक्शा ग्रामीण क्षेत्रों में तथा 23 ई-रिक्शा शहरी क्षेत्रों में भ्रमण कर रहा है। सभी रथ प्रचार-प्रसार सामग्रियों यथा डिस्प्ले, हैंडबिल, लिफलेट, साउण्ड सिस्टम से लैस है तथा रूट चार्ट के अनुसार गाँव-गाँव तथा शहरों में घूमेगा। सभी ई-रिक्शा पर आशा फैसिलिटेटर को प्रतिनियुक्त किया गया है जिनके द्वारा आशा से समन्वय स्थापित किया जाएगा तथा आमजन द्वारा गर्भ-निरोधक का स्थायी उपाय यथा छाया, माला-एन, ईजी एवं कंडोम की मांग किये जाने पर उन्हें स्थल पर ही उपलब्ध कराया जाएगा।

Advertisement

डीएम डॉ सिंह ने कहा कि प्रखंड स्तर से लेकर जिला स्तर तक स्वास्थ्य केन्द्रों में आज से पखवाड़ा की समाप्ति तक परिवार कल्याण मेला (हेल्थ मेला) भी लगाया जा रहा है। पखवाड़ा के तहत इच्छुक क्लायंट का बंध्याकरण ऑपरेशन किया जाएगा। डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि इन सभी कार्यक्रमों का मूल उद्देश्य परिवार नियोजन के प्रति आम लोगों में जागरूकता बढ़ाकर कुल प्रजनन दर (टीएफआर) को कम करना है।

 

जनसंख्या स्थिरीकरण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए सम्पूर्ण जिला में सघन अभियान चलाया जा रहा है। इस तरह का कार्यक्रम काफी महत्वपूर्ण एवं प्रभावकारी साबित होता है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व मिशन परिवार विकास के तहत दिनांक 04.09.2023 से 10.09.2023 तक दम्पत्ति सम्पर्क सप्ताह मनाया गया था जिसके अन्तर्गत घर-घर सर्वे-सह-पूर्व पंजीकरण किया गया था।

जिलाधिकारी डॉ. सिंह ने कहा कि सभी स्वास्थ्य केन्द्रों यथा आँगनबाड़ी केन्द्रों, स्वास्थ्य उप केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, अनुमंडल अस्पतालों, रेफरल हॉस्पिटल तथा जिला अस्पताल में परिवार नियोजन की गुणवत्तापूर्ण सेवा उपलब्ध है। सभी योग्य एवं इच्छुक दम्पत्ति इसका लाभ उठाएं। सिविल सर्जन, पटना को परिवार नियोजन के लाभ, उपलब्ध निःशुल्क सेवाएं तथा लाभार्थी को देय कार्य क्षतिपूर्ति/प्रोत्साहन राशि की जानकारी आम जन को उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया है।

डीएम डॉ. सिंह ने निदेश दिया कि जनसंख्या संतुलन हेतु संबंधित पदाधिकारीगण स्वास्थ्य के साथ-साथ त्रि-स्तरीय पंचायती राज संस्थाओं, आईसीडीएस, जीविका, कल्याण विभाग, सिविल सोसाईटी एवं अन्य सभी स्टेकहोल्डर्स के बीच सार्थक समन्वय सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि नगर-निकायों के माननीय प्रतिनिधियों, माननीय विधायकों तथा माननीय सांसदों से अनुरोध कर अभियान में उनका बहुमूल्य सहयोग प्राप्त करें।

डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण हमारे बेहतर विकास दर तथा मानव विकास सूचकांक के लिए आवश्यक है। इसके लिए सभी हितधारकों को सजग, तत्पर तथा प्रतिबद्ध रहना होगा।

आज के इस अवसर पर सिविल सर्जन श्रवण कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक (स्वास्थ्य)  विवेक कुमार सिंह एवं अन्य भी उपस्थित थे।

Related posts

कटिहार में बदमाश और पुलिस के बीच घंटों मुठभेड़…

Bihar Now

युद्ध स्तर पर जारी है अभाविप का सदस्यता अभियान

Bihar Now

Breaking : विपक्षी एकता की बैठक से पहले नीतीश को बड़ा झटका… मांझी के बेटे ने नीतीश कैबिनेट से दिया इस्तीफा…

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो