Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़बिहारब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनराष्ट्रीय

सहरसा में टेबल टेनिस चैंपियनशिप शुरू, 19 जिलों के 157 खिलाड़ी ले रहे भाग…

Advertisement

बी एन सिंह पप्पन, कोसी ब्यूरो हेड, बिहार नाउ 

बिहार राज्य टेबल टेनिस संघ के अभय शंकर सिंह को एवंस्थानीय तत्वावधान में जिला टेबल टेनिस संघ विधायक डॉ आलोक रंजन को अंग द्वारा सोमवार को खेल भवन में वस्त्र व स्मृति चिह्न प्रदान कर स्वागत आयोजित प्रथम रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट का उद्घाटन जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने किया.

Advertisement

इस अवसर पर कुमार गुड्डू, श्वेतांबर कुमार गोलू, संतोष मुख्य अतिथि के रूप में डॉ आलोक रंजन, विशिष्ट अतिथि के रूप में कोषाध्यक्ष कुमार रुपेश, दीपक कुमार, पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा, अमोल लाभ, विप्लव रंजन, अमन भाजपा जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह, प्रो कुमार, विविकानंद सिंह, रमण कुमार, विनय चौधरी, जिला खेल पदाधिकारी दिलीप कुमार राम, जिला खेल कार्यालय सहायक शीलू कुमारी, कोसी मनीष कुमार, देवनारायण पासवान, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अर्जुन दहलान, डॉ आर के रवि, स्टेट बँक ऑफ इंडिया के सौरभ कुमार, बिहार टेबल टेनिस एसोसिएशन के वरीय उपाध्यक्ष अभय शंकर सिंह मौजूद थे.

कि बिहार के लगभग 19 जिलों से 157 सर्वप्रथम जिला टेबल टेनिस संघ खिलाड़ी, 24 दल प्रभारी एवं आठ अध्यक्ष विवेक विशाल ने जिलाधिकारी को पुष्प गुच्छ एवं बैच लगाकर स्वागत किया, उप महापौर सह संघ उपाध्यक्ष उमर हयात गुड्डु ने पुलिस कप्ताने उपेंद्र नाथ वर्मा को पुष्प गुच्छ देकर एवं स्थानीय विधायक डॉ आलोक रंजन को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया.

अपने स्वागत संबोधन में जिलाधिकारी प्रदर्शन करने वाले अच्छे खिलाड़ियों ने कहा कि जिले में खेल का अच्छा को आगामी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता माहौल है. उनका पूरा प्रयास सभी खेलों

प्रथम रैकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट का को आगे बढाने का रहेगा. इसके बाद डीएम ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. बिहार टेबल टेनिस संघ उपाध्यक्ष ने कार्यक्रम के ऑब्जर्वर किया. कार्यक्रम को सफल बनाने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के अलावे दर्शन कुमार झा, जिला टेबल टेनिस संघ त्रिदिव सिंह, संतोष कुमार झा, सुरेश प्रसाद सिंह, जिला खेल कार्यालय के दिलीप मंडल, सिकंदर यादव, योगेंद्र पंडित, किशोर पोद्दार ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.

जिला टेबल टेनिस संघ के सचिव रोशन सिंह धोनी ने बताया तकनीकी पदाधिकारी इस प्रतियोगिता में शिरकत कर रहे हैं. छह आयु वर्ग के बच्चे चार टेबल पर मैच खेल रहे हैं. जो नौ अक्तूबर से लेकर 12 अक्तूबर तक चलेगा, मंगलवार को सुबह मैच आठ बजे से रात के आठ बजे तक लगातार मैच चलता रहेगा. मैच में शिरकत करने का मौका मिलेगा.

Related posts

Breaking : पटना में रोजाना नहीं खुलेंगी हर दुकानें… कौन दुकानें कब खुलेगी.. जानने के लिए पढ़िए पूरी रिपोर्ट..

Bihar Now

प्रशासन का ऐलान,आपराधिक प्रवृत्ति वाले के खिलाफ चलेगा मुहिम

Bihar Now

कोरोना को लेकर कार्यक्रम स्थगित की गई है, नियंत्रित होने पर पुनः शुरू की जाएगी – चिराग

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो