राजीब झा / सहरसा
बिहरा थाना अध्यक्ष ने व्यवसाईयों के साथ बैठक आयोजित किया
जिले के बिहरा थाना में थाना अध्यक्ष रणवीर कुमार ने व्यवसाई वर्ग के साथ एक विशेष बैठक आयोजित किया। थाना अध्यक्ष रणवीर कुमार ने सभी लोगों से अपील किया कि सभी लोग पुलिस प्रशाशन को सहयोग करें और आप लोगों को जो थाना से सहयोह चाहिए तुरंत सूचित करें। उन्होंने कहा कि आगामी दशहरा पर्व शांति पूर्वक सभी लोग मनाए इस बात का सभी लोग ध्यान रखें।
अवैध शराब कारोबारी , आपराधिक प्रवृत्ति , अतिक्रमण करने वाले को किसी भी सूरत में बक्सा नही जायेगा। जिस व्यक्ति को कोई विशेष सूचना मिले इसकी जानकारी हमारे मोबाइल नंबर 9431822539 दी जाय। उनकी जानकारी गुप्त रखी जायेगी।
वैसे व्यक्ति के विरुद्ध तुरंत कार्रवाई की जायेगी। रणवीर कुमार ने कहा पीने वाली पानी का स्थायी निदान , बाजार में जाम की समस्या एवं अतिक्रमित सड़को का भी जल्द निपटारा किया जाएगा। इस अवसर पर बाजार के व्यवसाई लक्ष्मी नारायण भगत , अरुण गुप्ता , अरविंद सिंह , बौआ महतो , अमित कुमार , विक्रम सिंह , वरुण चौधरी , चंदन कुमार , मुन्ना पांडेय , कन्हैया ठाकुर , दिलीप महतो , अजीत पांडेय , सहित सैकड़ों व्यवसाई शामिल थे। जबकि थाना अध्यक्ष रणवीर कुमार के साथ थाना के सत्येंद्र कुमार सिंह , प्रमोद झा , देव कुमार गिरी , कौशल कुमार , थाना मैनेजर राम जी सहित अन्य लोग मौजूद थे।