चोरी के इरादे से आए 3 लोगों को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।घटना छपरा जिले के बनियापुुुर थाना क्षेत्र केपी डोरी नंदलाल टोला गांव का है । जहां पर तीन चोरों को पीट पीट कर मार डाला गया।
एक पिकअप वैन पर सवार तीन चोर चोरीी के इरादे से गांव में घुसे थे जिसके घर में यह चोरी की घटना को अंजाम दिया जाना था बताया गया कि इससे पहलेे भी उसकेेे घर में चोरी हुई थी। इसके कारण परिवार के लोग अलर्ट थे उसके चिल्लाने पर ग्रामीण जुटे।
एकजुट ग्रामीणों ने चोरों की पिटाई शुरू कर दी मौके वारदात पर तीनों चोरों की मृत्यु हो गई ।घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके वारदात पर पहुंचकर शवों को अपने कब्जे में कर लिया और मामले की जांच में जुट गई।
ब्यूरो रिपोर्ट, बिहार नाउ, छपरा