दरभंगा के अलीनगर प्रखंड में कमला बलान नदी के कारण आई बाढ़ से कई गांव की सड़क टूट गई जिसके कारण कई गांवों का संपर्क दरभंगा जिले से भंग हो गया है । वहीं कई घर बाढ़ के पानी में समा गए ।
ऐसा ही नजारा अंदौली गांव का है जहां बाढ़ की वजह से लोग गांव में ही फंस गए हैं । नावों की व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
हमने इस खबर को प्रमुखता से लिखा। हमारे एडिटर अभिषेक झा लगातार तमाम आला अधिकारियों से संपर्क साधा और इलाके में बाढ़ से फंसे लोगों के लिए नाव की सुविधा ना होने की जानकारी दी जिसके बाद डीएम त्यागराजन एसएम और एसडीओ प्रदीप कुमार झा ने इसे गंभीरता से लेते हुए आज पीड़ितों को नाव की सुविधा मुहैया करवाई।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को अंदोली के गरहट चौर के पास नाव की सुविधा दी गई जिसके बाद गांव के लोगों में काफी खुशी है । हालांकि राहत सामग्री ना मिलने को लेकर कुछ शिकायतें भी हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट, बिहार नाउ