प्रभाष चंद्रा , सुपौल
सुपौल जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों में मुहर्रम शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए प्रशासन व पुलिसकर्मियों ने चौकसी बढ़ा दी है , इस दौरान कहीं भी अप्रिय घटना नहीं हो इसे लेकर पूरी तरह से जिला प्रशासन द्वारा एहतियातन कदम उठाये गये है । सौहार्द के माहौल में मुहर्रम संपन्न और विधि व्यवस्था बहाल रहे इसके लिए एसडीओ कयूम अंसारी ,डीएसपी विद्यासागर के नेतृत्व में शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया , जो सदर बाजार के विभिन्न मार्गो में भ्रमण किया । इस फ्लैग मार्च के माध्यम से संदेश दिया कि प्रशासन पूरे तौर पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए तैयार है समाज मे कोई भी असामाजिक तत्व अगर गड़बड़ी करने की कोशिश की तो उन्हें बख्शा नही जाएगा ।उन पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी । फ्लैग मार्च में बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी और सशस्त्र बल शामिल थे खास कर फ्लैग मार्च में महिला पुलिस अधिकारी और महिला पुलिस बल भी शामिल हुआ , मुहर्रम पर्व को लेकर सभी प्रमुख स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है .