लोक विपदा के वक्त हमेशा नायक के रूप में रहने वाले जाप पार्टी के मुखिया पप्पू यादव लोक आस्था का महापर्व में भी लोगों के साथ खड़े हैं. पप्पू यादव पटना में लोगों के बीच छठ पूजा का साम्रगी बांट रहे है.पप्पू यादव पटना के रमना रोड सहित कई इलाकों में छठ पूजा का सामान बांट रहे हैं.
बता दें की नहाय खाय.से छठ की आज शुरुआत हो चुकी है.लोग पूरी तरह से लोक आस्था के महापर्व छठ में डूब चुके है.चहु ओर छठ मैया की गीत की गूंज ने फिजा बदल दिया है..पूरी तरह से माहौल भक्तिमय हो चुका है.