
GOPALGANJ : अभी-अभी जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां एक युवती की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। वहीं घटना में उसके पिता, मां और भाई गंभीर रुप से घायल है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित तिर्बिरवा गांव में दो पड़ोसी आपस में उलझ गए। जिसके बाद एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष की एक युवती को लाठी-डंडे से जबरदस्त पिटाई की गई।
वहीं युवती को बचाने गए उसके पिता, मां और भाई की भी पड़ोसियों ने पिटाई की है। इस घटना में जहां युवती की मौत हो गई है। वहीं पिता, मां और भाई गंभीर रुप से घायल है।
राजेश कुमार,बिहार नाउ, गोपालगंज