प्रदीप झा, बेगूसराय
बेगूसराय :जिले के चकिया थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम गैंगवार में कुख्यात अपराधी जटहवा की हत्या हो गई। जानकारी के अनुसार बेगूसराय एवं पटना जिला के सीमा पर अवस्थित चकिया थाना क्षेत्र के सिमरिया बिंद टोली के पास मंगलवार की शाम कुख्यात अपराधी जटहवा की हत्या गैंगवार में की गई है जिसकी सूचना पर चकिया थाना पुलिस मृतक के शव को कब्जे में ले मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।
कयास यह लगाया जा रहा है कि 3 माह पूर्व ही उस क्षेत्र के कुख्यात अपराधी अरविंद महतो की हत्या हुई थी जिसमें अपराध जगत के लोगों के नजर पर जटहवा का नाम आ रहा था ।तभी से ही अरविंद महतो गैंग के लोग जटहवा की तलाश में जुटे थे जहां मंगलवार को उसकी हत्या कर दी गई ।
एक ओर जहां जटहवा की हत्या होने से पुलिस प्रशासन भी थोड़ी राहत की सांस ली है वहीं क्षेत्र के आम लोग भी अब राहत महसूस कर रहे होंगे । बताते चलें कि चकिया थाना क्षेत्र स्थित सिमरिया क्षेत्र में अपराधियों का बोलबाला वर्चस्व को ले रहता है जिसमें कई बार गैंगवार की घटना घटित हो चुकी है जटहवा की हत्या के पीछे भी लोगों का मानना है कि गैंगवार में ही इसकी हत्या की गई है।