छुट्टी को लेकर हुआ था विवाद…
रांची में सीआरपीएफ कैम्प में गोलीबारी हुई है.खेलगांव स्थित कैम्प में गोलीबारी से कंपनी कमाण्डर सहित दो की मौत की मोके पर ही मौत हो गई है.घटना के बाद पूरे इलाके को छाबनी में तब्दील कर दिया गया है…
जानकारी के मुताबिक,कंपनी कमाण्डर और सीआरपीएफ जवान के बीच कहासुनी के बाद सिपाही ने कंपनी कमांडर को गोली मारी और फिर खुद को गोली मार ली .जिसमें दोनों की ही मौत मौके पर ही हो गई…
केंद्रीय CAF के दो जवानों ने आपस मे फायरिंग की, जिसमें 2 की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है..दोनो जवान छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल बटालियन 4 , B कंपनी के थे ।
मिल रही जानकारी के मुताबिक,एक कंपनी कमांडर थे जिनका नाम मेला राम कुर्रे बताया जा रहा है ,जबकि दूसरे का नाम विक्रम राजवाड़े था । दोनों झारखण्ड विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ से चुनावी ड्यूटी में आये थे ।