Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यअपराधटॉप न्यूज़बिहारराजनीति

3 मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन,4 गिरफ्तार, गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई…

Advertisement

मुंगेर Sp लिपी सिंह को गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोग धरहरा थाना क्षेत्र के काली स्थान बरमसिया भूरहा पहाड़ी के पास अवैध मिनी गन फ़ैक्टरी चला संचालित कर रहे हैं। इसी गुप्त सूचना के आधार पर लिपी सिंह के निर्देश पर asp हरि संकर के नेतृत्व में 6 थाना अधियक्षो की टीम बना कर बताए गए स्थान पर छापेमारी की गई जहाँ पर अवैध चल रहे 3 मिनी गन फ़ैक्टरी का उदभेदन किया गया और हथियार बनाने के लिए 3 बेश मशीन,4 बैरल,7.65 mm की 4 पिस्टल मैगजीन,20 पिस्टल स्ट्राइकर तथा भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरणों को भी बरामद किया गया है

। मिनी गन फ़ैक्टरी संचालित कर रहे 4 लोगो को गिरफ्तार किया गया है। बताया जाता है कि गिरफ्तार अभियुक्त ओम प्रकाश मुफस्सिल थाना क्षेत्र निवासी पर पूर्व में भी हत्या और आर्म्स एक्ट के मामले में दर्ज थे और अभी जमानत पर होने के बाद भी अवैध तरीके से मिनी गन फ़ैक्टरी संचालित कर रहा था और साथ मे अपराधियो के अलावा नकसलियों को भी हथियार मुहैया करता था,

Advertisement

दूसरा अनिल कोड़ा धरहरा थाना क्षेत्र बरमसिया निवासी वर्ष 2015 में हवेली खडगपुर थाना क्षेत्र हुई हत्या मामले का आरोपी है और फरार चल रहा था,तीसरा कमल ठाकुर और तूफानी कोड़ा यह दोनों भी धरहरा थाना क्षेत्र निवासी हैं इन दोनों पर भी कई आपराधिक मामले दर्ज है। फिलहाल चारो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

अभिनाश/राजेश कुमार, बिहार नाउ, मुंगेर

 

Related posts

सहरसा में रेमडिसिविर के धंधेबाजों पर कसा शिकंजा, SDO के नेतृत्व में जिले के अलग अलग इलाकों में कार्रवाई…

Bihar Now

नदी किनारे से दो युवकों का शव मिलने से सनसनी, हत्या पर सस्पेंस बरकरार, तफ्तीश में जुटी पुलिस…

Bihar Now

पटना कस्टम कमिश्नर के खिलाफ पटना सिविल कोर्ट में आपराधिक मुकदमा दर्ज..

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो