Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यअपराधबिहारमहाराष्ट्रराष्ट्रीय

Olympic क्वालीफायर और KIIT की छात्रा सी.ए.भवानी देवी का कीट और कीस में भव्य स्वागत…

Advertisement

अकेले आसमान पर सितारे नहीं चमकते। कडी मेहनत और दृढ़निश्चय ने कई बार लोगों को बुलन्दियों तक ले जाने के लिए मद्द की है, जहां से वे एक प्रतीक बनकर उभरे हैं।

सी.ए. भवानी देवी भी उन्हीं खेल सितारों की आकाशगंगा में से एक हैं, जिन्होंने तलवारबाजी में टोक्यो ओलंपिक 2021 में क्वालीफाई किया है।

Advertisement

यह केवल भवानी के लिए ही गर्व का पल नहीं है, बल्कि कीट डीम्ड विश्वविद्यालय की एक छात्रा होने के नाते भवानी जैसे बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए एक विश्वसनीय एवं अनुभवी परामर्शदाता की भांति कीट और कीस को दो नियमित लांच पैड
बनने का गौरव प्राप्त हुआ है।

सभी कहते है कि कोई भी उपरोक्त दो संस्थानों के संस्थापक डाॅ . अच्युत सामंत को उनके अपने गौरव का आभास नहीं करा सकता कि न केवल खेल में भवानी की लम्बी शानदार
यात्रा के लिए, बल्कि उन सभी के लिए अनकही सहायता प्रदान करने के लिए, जिन्होंने पहले से ही खेल के साथ-साथ सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, चाहे वह राष्ट्रीय
या अन्तराष्ट्रीय स्तर पर।

उस पर क्रेडिट स्कोर रुकता नहीं है, क्योंकि वर्ष 2021 टोक्यो ओलम्पिक के लिए भवानी, तलवारबाजी में क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला बन गई है।

हम सभी के लिए वह पल कैसा होगा जब भारत की एक युवा महिला खिलाड़ी लाखों के सामने अपने प्रतिद्वन्द्वियों के खिलाफ कृपाण की तेजस्वी कला की चमक बिखेरेगी।

तमिलनाडु की रहने वाली और कीट डीम्ड विश्वविद्यालय की छात्रा, भवानी 25 मार्च 2021 की सुबह इटली से सीधे भुवनेश्वर पहुंची। भुवनेश्वर के बीजू पटनायक हवाई अड्डे पर पहुंचने पर भवानी के साथ उनकी माँ और कोच का जोरदार स्वागत किया गया।
भवानी के लिए एक सत्कार समारोह का आयोजन कीट डीम्ड विश्वविद्यालय परिसर में किया गया, जहां पर प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों जैसे कीट और कीस के संस्थापक डाॅ. अच्युत
सामंत, इंडियन फेन्सिंग एसोसिएशन के जनरल सेक्रटरी, श्री बशीर ए. खान, ओडिशा फेन्सिंग एसोसिएशन के सेक्रेटरी, श्री देबेन्द्र साहू, जाने माने पर्यावरणविद ग्रीन मैन डाॅ. अब्दुल घनी, तेज धाविका दुती चांद, कीट डीम्ड विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रो. हर्षिकेश मोहं ती, कीट डीम्ड विश्वविद्यालय की प्रो-वाइस चां सलर प्रो. सस्मिता सामंत इत्यादि की उपस्थिति में भवानी देवी को सम्मानित किया गया।

तमिलनाडु की रहने वाली भवानी ने कीट में अपने नामांकन के बाद टोक्यो ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई किया।

यह सभी के लिए किसी गर्व से कम नहीं है कि वह अपने सपनो के पंखो पर उड़ सकती हैं, जैसा कि वह स्वयं बताती है, ‘‘बचपन से ही मैं ओलम्पिक में भाग लेने का सपना
देखती रही हूँ और उस सपने को पूरा करने के लिए मुझे बहुत सारे संघर्षों एवं प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ा’’ भवानी ने अपने सम्बोधन में यह बात कही।

इस तरह की सफलता को साकार करने में वह अपने माता-पिता और कोच को सारा श्रेय देती है, जिन्होंने बचपन से ही उनका साथ दिया है।

वह दावा करती हैं कि ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई करने के पीछे दुती चांद उनकी प्रेरणा स्रात रही है। उन्होंने यह भी कहा कि मेरे लिए ही नहीं बल्कि भारत में हजारों नवोदित एथलीटों और खिलाड़ियों के लिए दुती एक रोल माॅडल रही हैं, जिनका उदय
इसी संस्थान से एक सर्वश्रेष्ठ धाविका के रुप में हुआ है ।

मिस भवानी को बधाई देते हुए डाॅ. अच्युत सामंत ने कहा ‘‘शिक्षा के अलावा कीट और कीस ने खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने पर जो र दिया है। वास्तव में कीट और कीस
को इस बात का गर्व है कि उनके परिसर में अत्याधुनिक खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध है।’’
5 हजार से अधिक खिलाड़ियों को पहले से ही कीट और कीस से तैयार किया जा चुका है। डाॅ. सामंत ने उम्मीद जताई कि दुती और भवानी निश्चित रुप से आगामी ओ लम्पिक में
मेडल्स जीतेंगी।

अन्य लोगों में भवानी की माँ सी. ए. रमानी, कीट के स्पोर्ट्स डायरेक्टर गगनेन्दु दाश, रजिस्ट्रार ज्ञान रंजन मोहंती और कई वरिष्ठ पदाधिकारी इस इवसर पर उपस्थित थे।

Related posts

टूट जाएगी नीतीश की पार्टी JDU !… LJP-R के संपर्क में जेडीयू के कई विधायक-सांसद, चिराग का दावा …

Bihar Now

कोरोना वायरस को लेकर एलर्ट मोड पर DMCH प्रशासन…

Bihar Now

बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर से स्लिप ऑफ टंग नहीं हुआ, ये RJD की सोची-समझी रणनीति है, पार्टी ने जान बूझकर उनसे बुलवाया है : प्रशांत किशोर

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो