Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअंतरराष्ट्रीयअन्यअपराधजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़फ़ैशनफोटो-गैलरीबिहारब्रेकिंग न्यूज़रमतोराजनीतिराष्ट्रीय

शहीद इंस्पेक्टर के परिजनों ने मंत्री लेशी सिंह से की CBI जांच की मांग..

Advertisement

पूर्णिया जिले के जानकीनगर निवासी अश्वनी कुमार किशनगंज के टाउन थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार जी की बंगाल में छापेमारी के दौरान भीड़ द्वारा हत्या कर दी गयी थी। बुधवार को बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेसी सिंह किशनगंज सदर थाना के थाना अध्यक्ष अश्विनी कुमार की परिजनों से मिलने उनके पैतृक गांव जानकीनगर पहुंचे।

उन्होंने कहा कि अश्विनी कुमार की जो हत्या हुई है वह बहुत ही निंदनीय घटना है दिल को झकझोर कर रख दिया है इस सदमे से उनके माता जी का भी देहांत हो गया इस घटना से सभी दुखी हैं उन्होंने कहा कि हम पूर्णिया नगरवासी होने के नाते उनके परिजनों से मिलने आए हैं

Advertisement

यहां परिवार से मिलकर संवेदना प्रकट कर रहे हैं सरकार में मान्य मुख्यमंत्री जी है परिवार के लोगों का मांग है कि सीबीआई जांच हो जिससे इन को न्याय मिल सके चुकी बंगाल में घटना हुई है बंगाल सरकार की भूमिका है अभी वहां चुनाव हो रही है जैसे ही चुनाव समाप्त समाप्त होगा सरकार का गठन होगा राज्यपाल से मिलकर वहां के सरकार से मिलकर जरूर इनके परिवार के साथ हम मिलकर संघर्ष करेंगे जिससे इनके परिवार को न्याय मिले और मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि पीड़ित परिवार को एक छोटी सी राशि छोटा सा सहयोग इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार जो अपने छोटे-छोटे बच्चे को छोड़कर गए हैं उनकी पढ़ाई के लिए एक छोटी सी राशि छोटा सा सहयोग एक लाख रुपये की राशि दिया गया है।

गोरव गुप्ता, बिहार नाउ, पूर्णिया

Related posts

छात्रा के साथ अभ्रद्र व्यवहार के आरोप में एक शिक्षक की जमकर पिटाई, वीडियो वायरल…

Bihar Now

Breaking : वार्ड पार्षदों की गुंडागर्दी, पुलिस गिरफ्त से कथित घूसखोर अफसर को भगाया, निगरानी टीम के साथ की बदसलूकी..

Bihar Now

Big Breaking : बिहार में बेलगाम अपराधी, अभी-अभी एक युवक को मारी गोली,हालत नाज़ुक…

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो