Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअंतरराष्ट्रीयअन्यअपराधजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़दिल्लीफ़ैशनफोटो-गैलरीबिजनेसबिहारब्रेकिंग न्यूज़रमतोराजनीतिराष्ट्रीय

बिहार की “बेबसी” देखिए मुख्यमंत्री जी… एक किलोमीटर के लिए वसूले जा रहे 12 हजार रुपए…लूट को रोकिए नीतीश जी…सीएम से किसने कहीं ये बातें ?…

Advertisement

कोरोना ने बिहार में कोहराम मचा दिया है. राजधानी हो या सूबे का कोई अन्य जिला, हर जगह त्राहिमाम मचा है. नए मरीजों का आंकड़ा तो बढ़ ही रहा है, स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था भी लचर होती जा रही है. इलाज के अभाव में भले ही मरीजों को कुछ हो न हो, लेकिन अव्यवस्था के कारण तो लोग अनहोनी का शिकार जरूर हो जाएंगे.

जब जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने राजधानी के कई अस्पतालों का निरीक्षण किया तो लोगों का गम उनसे देखा नहीं गया. सब लूटने में लगा हुआ. अस्पताल से लेकर एंबुलेंस तक के लोग ‘आपदा में अवसर’ तलाश रहे हैं. इलाज, इंजेक्शन, आक्सीजन, एंबुलेंस आदि के नाम पर मनमानी राशि ले रहे हैं.

Advertisement

दरअसल, कोरोना संकट में जब लगभग सब नेता केवल सोशल मीडिया पर गुहार लगा रहे हैं, ऐसे में जान जोेखिम में डालकर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव संक्रमित मरीजों के बाद पहुंच रहे हैं. उन्हें आक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवा रहे हैं. अस्पतालों में बेड दिलवा रहे हैं. बाजाप्ता दो-तीन मोबाइल नंबर जारी कर ऐलान किये हुए हैं कि जिन्हें भी कोई दिक्कत हो, इन नंबरों पर कॉल करें. आर्थिक लाचार लोगों को सहयोग राशि भी दे रहे हैं. लेकिन आज जब वे पटना के कई अस्पताल पहुंचे तो वहां की भयावह स्थिति देख स्तब्ध रह गए.

मंगलवार को उन्होंने राजधानी पटना के कई अस्पतालों का निरीक्षण किया. सबसे अराजक स्थिति बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच की थी. सरकार के दावे की वहां धज्जियां उड़ रही थीं. गंदगी भरमार. सफाईकर्मी नदारद. और तो और एंबुलेंस वाले मनमानी राशि ले रहे थे. इस पीड़ा को उन्होंने मीडिया को भी जानकारी दी और सोशल मीडिया पर भी शेयर किया. उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए कहा, ‘नीतीश कुमार जी, देखिए एंबुलेंस वाले साढ़े 12 हजार रुपये एक किलोमीटर के ले रहे हैं. इस लूट को रोकिये नीतीश जी.’ उन्होंने आगे लिखा- हम लगातार सभी अस्‍पतालों में घूम–घूम कर हालात का जायजा ले रहे हैं और लोगों की हर संभव मदद कर रहे हैं. हम सरकार से भी आग्रह करते हैं कि स्थिति को संभाल लीजिए.’

सबसे दुखद नजारा रात देखने को मिला, जब पप्पू यादव रात में निकले तो आक्सीजन सिलेंडर ढो रहे वाहन को देखा. बात भी की. वाहन पर पांच सिलेंडर लदे हुए थे. उसकी रखवाली के लिए पांच बाउंसर भी साथ में थे. उन्होंने पोस्ट में लिखा- ‘बिहार में पांच सिलेंडर के साथ पांच बाउंसर! समझें हालत कितने संगीन और चिंताजनक है. हर डाल पर उल्लू बैठा है, अंजाम गुलिस्तां क्या होगा.’

ब्यूरो रिपोर्ट, बिहार नाउ…

Related posts

बिहार नाउ की खबर पर लगी मुहर, चिराग ने नीतीश के नेतृत्व को नकारा,अकेले चुनाव लड़ने का फैसला..

Bihar Now

Breaking : नहीं रहे “धरती ” के भगवान पद्मश्री डॉ. मोहन मिश्रा,विश्व स्तर के डॉक्टर थे मोहन मिश्रा…कुछ दिनों से थे गंभीर बीमार, शोक की लहर…

Bihar Now

बेगूसराय में बिजनेसमैन की सड़क हादसे में मौत

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो