Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
अन्य

बिहार पंचायत चुनाव 2021: चौथे चरण का मतदान कल, 36 जिलों के 53 प्रखंडों में होगी वोटिंग…

Advertisement

बिहार पंचायत चुनाव के हो रहे 11 चरणों के मतदान के अंतर्गत चौथे चरण के लिए 20 अक्टूबर को 36 जिलों के 53 प्रखंडों में वोट डाले जाएंगे। वोटों की गिनती 22 और 23 अक्टूबर को होगी। इस चरण में 797 पंचायतों के 24,586 पदों के लिए कुल 88 ,137 उम्मीदवार चुनाव मैदान हैं। जिनमें 41,410 पुरुष और 46,727 महिला उम्मीदवार अपनी किस्म अजमा रहे हैं।

बता दे कि 3,220 उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं और नामांकन दाखिल नहीं होने से 147 पद खाली रह गये हैं। चौथे चरण में कुल 62,80 960 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमें 32,96,329 पुरूष मतदाता और 29,84,415 महिला मतदाता शामिल हैं। चौथे चरण में 7744 मतदान भवनों में 11318 मतदान केन्द्र बनाये गए हैं। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव को लेकर आयोग द्वारा केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

Advertisement

गौरतलब है कि आयोग द्वारा बोगस वोटिंग रोकने के लिए बायोमेट्रिक से मतदाताओं का सत्यापन किया जा रहा है जिससे फर्जी मतदान रोकने में सफलता मिल रही है। सभी मतदान केन्द्रों से लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। साथ ही आयोग द्वारा सीसीटीवी कैमरे की मदद से मतदान की समस्त प्रक्रिया की लगातार निगरानी की जाएगी।

Related posts

‘विश्वविद्यालयों के खातों से लेनदेन बहाल करें’, राजभवन का आदेश, शिक्षा विभाग ने किया था फ्रीज

Bihar Now

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर विश्वास जताने के लिए कुशेश्वरस्थान की जनता को धन्यवाद – दिलीप चौधरी, Ex MLC.।।

Bihar Now

पटना के स्कूलों में छुट्टी पर ACS केके पाठक और DM चंद्रशेखर आमने-सामने ! …स्कूल खोलने के आदेश पर डीएम ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक को लिखा कड़ा पत्र…

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो