Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़दिल्लीफोटो-गैलरीबिजनेसबिहारब्रेकिंग न्यूज़रमतोराजनीतिराष्ट्रीय

नीतीश सरकार की “नीति” के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे नवनिर्वाचित JDU MLC !… शिक्षा मंत्री के बयान से असहमत हैं MLC …

Advertisement

बिहार में लागू नई शिक्षक नियमावली का विरोध जारी है.शिक्षक अभ्यर्थी और कुछ संगठन विरोध में उतरे हैं. इस बीच बिहार के शिक्षा मंत्री डॉ. चंद्रशेखर का बड़ा बयान सामने आया . मंगलवार  को मीडिया से बातचीत में चंद्रशेखर ने कहा कि नई नियमावली में कोई बदलाव नहीं होगा.

शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने यह भी कहा कि नई नियमावली जो आई है उसके समर्थन में लोगों को खड़ा होना चाहिए. इससे राज्य का हित होगा… लेकिन इस नियमावली के खिलाफ कुछ संगठन के साथ साथ  अब नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के MLC सड़क पर उतरने का ऐलान कर दिया है..

Advertisement

कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से नवनिर्वाचित जेडीयू विधान पार्षद संजीव कुमार सिंह ने नीतीश सरकार की इस नीति के खिलाफ लड़ाई लड़ने का ऐलान कर दिया है.. उन्होंने कहा है कि शिक्षा मंत्री के बयान से असहमत हूं और नई शिक्षक नियमावली के खिलाफ सड़क पर उतरुंगा…

जेडीयू विधान पार्षद संजीव सिंह ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि शिक्षकों ने मुझे यहाँ तक भेजा है इसलिए शिक्षकों के इस मुद्दे को लेकर हम उनके लड़ाई में साथ हैं… नवनिर्वाचित JDU विधान पार्षद संजीव सिंह आज शपथ लिए हैं…

 

बता दें कि सरकार ने हाल ही में 1.78 लाख शिक्षकों की भर्ती की मंजूरी दी है. यह भर्ती नई नियमावली के तहत होगी. कैबिनेट से फैसला आने के बाद इसका विरोध शिक्षक अभ्यर्थी और नियोजित शिक्षक कर रहे हैं. क्योंकि नियोजित शिक्षकों को सरकारी कर्मी होने के लिए प्रतियोगिता परीक्षा देनी होगी. उन्हें इसमें पास करना होगा. इसलिए सरकार से इसे वापस लेने की मांग की जा रही है. शिक्षक अभ्यर्थियों के साथ साथ शिक्षक संघ और अब जेडीयू विधान पार्षद ने भी इसका विरोध किया है…

Advertisement

Related posts

शराब माफियाओं को पकड़ने के बजाय गरीब लोगों पर जुल्म करती है नीतीश सरकार – RJD …BJP ने भी खड़े किए सवाल, वरीय अधिकारी पर होनी चाहिए कार्रवाई !..

Bihar Now

नोटबंदी के बाद डिजिटल लेन-देन में हुआ है काफी इजाफा : सुशील मोदी

Bihar Now

आस्था के महापर्व छठ के गीतों से सराबोर हुआ माहौल, प्रदेशवासियों को Perfection IAS की ओर से छठ की शुभकामनाएं…

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो