Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यजीवन शैलीटॉप न्यूज़दिल्लीबिहाररमतोराजनीतिराष्ट्रीय

अगुवानी – सुल्तानगंज पुल मामले में आज HC में होगी सुनवाई, सिंघला के MD को कोर्ट में पेश होने का आदेश… एडवोकेट मणिभूषण सेंगर ने की थी याचिका दायर

Advertisement

अगुवानी – सुल्तानगंज के बीच गंगा नदी पर निर्माणाधीन चार लेन पुल के गिरने के मामले पर आज पटना हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। मुख्य न्यायाधीश के. विनोद चंद्रन एवं न्यायाधीश पार्थ सारथी की अध्यक्षता वाली खंडपीठ इस मामले में सुनवाई करेगी। हाईकोर्ट में इस मामले में अधिवक्ता मणिभूषण सेंगर व ललन कुमार द्वारा याचिका दायर की गई है। अब इसी याचिका पर आज सुनवाई होनी है …

दरअसल, इससे पहले पूर्व न्यायाधीश पूर्णेन्दु सिंह की एकल पीठ ने अगुवानी -सुल्तानगंज पूल गिरने के मामलों को गंभीरता से लेते हुए पुल निर्माण करने वाली कंपनी एसपी सिंगला के एमडी को 21 जून को कोर्ट में उपस्थित रहने का आदेश दिया था। न्यायालय ने एक वर्ष में दो बार पुल के गिर जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सार्वजनिक धन के दुरुपयोग और प्राकृतिक संसाधनों के दोहन पर राज्य सरकार एवं ठेकेदार के लचीले रवैये पर आपत्ति जताई थी… .

Advertisement

वहीं, इस दौरान कोर्ट ने निर्माण कंपनी सिंघला को एक रिपोर्ट दायर करने का आदेश जारी किया था। जिसमें पुल की लंबाई, डीपीआर, मिटटी की गुणवत्ता रिपोर्ट, पुल में इस्तेमाल हुए सामान, ब्रिज के डिजाइन, पुल को बनाने की पूरी लागत समेत सभी तरह की संपूर्ण जानकारी देने को कहा गया था। जिसके बाद अब आज इस मामले ने सुनवाई के दौरान सिंघला के एमडी कोर्ट में उपस्थित रहेंगे…

इधर, यह भी कहा जा रहा है कि डिजाइन में गड़बड़ी के आधार पर पथ निर्माण विभाग सिंगला के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है। इसके लिए विशेषज्ञों की रिपोर्ट को आधार बनाया जा सकता है। हालांकि, पटना हाईकोर्ट के निर्णय के आधार पर सिंगला से संबंधित मामले में पथ निर्माण विभाग के स्तर पर कोई कार्रवाई होगी…

Elite Institute

Related posts

सोए अवस्था में बुजुर्ग की गला रेतकर बेरहमी से हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Bihar Now

बिहार के युवाओं को स्वावलंबी बनाना नीतीश कुमार का संकल्प – जेडीयू

Bihar Now

Big Breaking : गोपालगंज के बाद पटना में अभी अभी बड़ी लूट की वारदात, लाखों लूट मौके से फरार हुए अपराधी..

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो