Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
अन्य

हाजीपुर के डेयरी फैक्ट्री में बड़ा हादसा, गैस रिसाव से कई मजदूरों की बिगड़ी तबीयत….एक की मौत, 100 घायल ….

Advertisement

बड़ी खबर हाजीपुर से है जहां हाजीपुर के इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित राज डेयरी फैक्ट्री में बड़ा हादसा हुआ है. फैक्ट्री के अमोनियम गैस पाइप में लीकेज होने से अफरातफरी मच गई. गैस लीक होने से लगभग दस कर्मी इसकी चपेट में आ गए जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गैस लीकेज होने से मौके पर अफरा तफरी मच गई. आनन फानन में डीएम, एसपी भी मौके पर पहुंचे और हालात को नियंत्रित करने में जुट गए.इस हादसे में अभी तक की जानकारी के मुताबिक, एक की मौत हो गई है, जबकि 100 से ऊपर मजदूर घायल हैं…

इधर दमकल की तीन-तीन गाड़ियों से पानी की बौछार कर गैस लीकेज को रोकने का प्रयास किया जा रहा है हालांकि गैस की दुर्गंध शहर के कई इलाकों तक फैल गई जिससे पूरे शहर में अफरातफरी मची रही वहीं कई जगहों पर लोगो को सांस लेने में दिक्कत भी हुई है लेकिन फ़िलहाल स्थित नियंत्रण में बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि देर रात औद्योगिक क्षेत्र में स्थित राज डेयरी फैक्ट्री में अमोनियम गैस के पाइप में लीकेज हो गया, जिससे वहां काम कर रहे मजदूरों में भगदड़ मच गई.

Advertisement

कई कर्मी गैस की चपेट में आ गए तो कई मजदूर फैक्ट्री से कूदकर भागने के दौरान जख्मी हो गए. वहीं जिला प्रशासन ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया है कि अमोनिया गैस के रिसाव पर काबू पा लिया गया है. डीएम यशपाल मीणा ने बताया कि हाजीपुर स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में राज फ्रेश दूध फैक्ट्री से हो रहे अमोनिया गैस के रिसाव पर काबू पा लिया गया है. यह रिसाव रात्रि के 9:45 बजे शुरू हुआ था. जैसे ही जिला प्रशासन को इसकी सूचना मिली इस पर एसडीआरएफ के नेतृत्व में तुरंत अभियान चलाकर रिसाव को रोकने में सफलता पाई गई..

Elite Institute

Related posts

कटिहार गोलीकांड पर नीतीश के मंत्री का बेतुका बयान, कहा – लोग जब बदमाशी करेंगे, तो पुलिस लाठी और गोली ही चलाएगी….

Bihar Now

BPSC TRE 2023: बिहार शिक्षक भर्ती पेपर-1 समाप्त, परीक्षा केंद्र से बाहर निकले परीक्षार्थियों ने कहा – अच्छा था प्रश्न पत्र …

Bihar Now

3 महीनों से वेतन नहीं मिलने से नाराज IGIMS के कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन…

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो