Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यटैकनोलजीटॉप न्यूज़फोटो-गैलरीबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराष्ट्रीय

संसद घुसपैठ के आरोपी ललित झा के घर पहुंची ATS, दरभंगा में मां-बाप से घंटों हुई पूछताछ…

Advertisement

संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के आरोपित ललित झा के घर बहेड़ा थाना क्षेत्र के रामपुर उदय गांव में सोमवार को एटीएस के दो अधिकारी पहुंचे। दोनों ने ललित के घर शाम करीब पांच बजे पहुंचकर गहन तहकीकात की। उन्होंने ललित के पिता देवानंद झा, मां मंजुला देवी व छोटे भाई हरिदर्शन झा उर्फ सोनू से ललित के बारे में पूछा।

ललित के पिता ने बताया कि जांच एजेंसी के इंस्पेक्टर रैंक के दो अधिकारी शाम करीब पांच बजे यहां पहुंचे। उनके साथ बहेड़ा थाने के एक पुलिस अधिकारी भी थे। उन्होंने एक घंटे से अधिक समय तक ललित से जुड़े कई मामलों पर पूछताछ की। उन्होंने चल-अचल संपत्ति के बारे में भी पूछताछ की।

Advertisement

पूछताछ के दौरान पूर्व मुखिया मदन झा भी वहां थे। उधर, बहेड़ा थाने के एसएचओ बीके ब्रजेश ने बताया कि एटीएस के इंस्पेक्टर रैंक के दो अधिकारी सोमवार को ललित के घर पहुंचे थे। उन्होंने उसके पिता से पूछताछ कर जानकारी ली…

इससे पहले भी पुलिस ने ललित के पिता से पूछताछ की थी। और बताया था कि ललित ने कुछ महीने पहले निजी मेडिकल कॉलेज में दाखिले के 7 लाख की डिमांड की थी। और रजिस्ट्रेशन के लिए तत्काल 3 लाख रूपए मांगे थे। तब उसके पिता ने आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए पैसे देने से मना कर दिया था। ललित के पिता ने बताया कि कोलकाता में पूजा-पाठ कराकर किसी तरह परिवार का पेट पालते हैं…

Related posts

मुख्यमंत्री जी, सुनिए मीडिया को देह हाथ तोड़ने वाले अपने BDO साहब को !…

Bihar Now

नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद को कराया गया शपथ ग्रहण, DM ने‌ दी शुभकामनाएं..

Bihar Now

बिहार के दरभंगा की बेटी ज्योती की मुरीद हुईं इवांका ट्रंप,1200 KM साइकल चलाकर अपने पिता को लाई थीं गांव…

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो