Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़फोटो-गैलरीबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराष्ट्रीय

बिहार के 10 IPS अफसरों का तबादला… सहरसा रेंज के DIG बने मनोज कुमार, बाबू राम बने मिथिला रेंज के DIG…

Advertisement

बिहार में पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया गया है. गृह विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है. जिसमें 10 पुलिस पदाधिकारियों को अब नयी जिम्मेवारी सौंपी गयी है.

इनमें वो IPS अधिकारी भी शामिल हैं जिन्हें हाल में ही प्रमोशन मिला है. जिन पुलिस अधिकारियों का तबादला हुआ है उनमें IG बने IPS शिवदीप लांडे व गरिमा मलिक भी शामिल हैं. शिवदीप लांडे को तिरहुत रेंज का आइजी जबकि मनोज कुमार को सहरसा भेजा गया है. कोशी क्षेत्र की कमान उनके हाथों में होगी.

Advertisement

बिहार में 10 IPS अफसरों का तबादला किया गया है. भागलपुर में एसएसपी रहकर डीआइजी बने IPS बाबू राम को अब बेगूसराय से दरभंगा भेजा गया है. वो मिथिला क्षेत्र के डीआइजी बनाए गए हैं.

2010 बैच के IPS राशिद जमां को हाल में ही प्रमोशन देकर डीआईजी बनाया गया था. उन्हें अब बेगूसराय क्षेत्र की कमान दी गयी है. बाबू राम की जगह अब राशिद जमां बेगूसराय क्षेत्र के डीआईजी होंगे.

2008 बैच के IPS विकास कुमार को छपरा से पूर्णियां का डीआजी बनाया गया है. सारण क्षेत्र के डीआइजी विकास कुमार अब पूर्णिया के डीआइजी होंगे. वहीं कोशी क्षेत्र के डीआइजी मनोज कुमार को बनाया गया है. 2008 बैच के IPS मनोज कुमार डीआइजी (सुरक्षा) विशेष शाखा, पटना में तैनात थे.

उन्हें कोशी क्षेत्र का डीआइजी बनाया गया है. बता दें कि कोशी रेंज के डीआइजी शिवदीप लांडे थे. हाल में ही उनका प्रमोशन आइजी के पद पर हुआ है. 2006 बैच के आइपीएस शिवदीप लांडे को अब तिरहुत रेंज का आइजी बनाया गया है. उन्हें मुजफ्फरपुर भेजा गया है.

2008 बैच के आइपीएस अधिकारी विकास बर्मन को पटना से अब छपरा भेजा गया है. उन्हें सारण क्षेत्र का डीआइजी बनाया गया है. जबकि 2006 बैच की आइपीएस अधिकारी गरिमा मलिक को अब पटना सेंट्रल जोन का आइजी बनाया गया है. अपराध अनुसंधान विभाग में वो डीआइजी के पद पर थीं. हाल में ही उनका प्रमोशन हुआ है. अब बतौर आइजी गरिमा मलिक पटना सेंट्रल जोन में सेवा देंगी.

2004 बैच के आइपीएस विनय कुमार को आइजी (मुख्यालय) से अब आइजी (सुरक्षा) बनाया गया है. पटना में ही उनकी तैनाती रहेगी. जबकि 2002 बैच के आइजी राकेश राठी को आइजी सेंट्रल जोन पटना से अब मुख्यालय बुला लिया गया है. वहीं 1996 बैच के आइपीएस सुनील कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक, विशेष शाखा बनाया गया है.

Advertisement

Related posts

Darbhanga AIIMS पर सियासी घमासान, आमने- सामने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया और तेजस्वी, डिप्टी सीएम ने सच से कराया वाकिफ…

Bihar Now

अगले दो माह में 1.20 लाख शिक्षकों की होगी नियुक्ति, नीतीश ने किया बड़ा ऐलान, केके पाठक को सौंपा टास्क…

Bihar Now

वाह, “प्रहरी” हो तो विधायक मो. कामरान और विनय चौधरी जैसा… बेपरवाह होकर जनता के लिए समर्पित !…

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो