Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यजीवन शैलीटैकनोलजीटॉप न्यूज़दिल्लीफोटो-गैलरीबिहारब्रेकिंग न्यूज़रमतोराजनीतिराष्ट्रीय

चाणक्या आईएएस एकेडमी के संस्थापक सक्सेस गुरु A K Mishra द्वारा आयोजित सेमिनार में ISM के छात्रों ने दिखाई रुचि, ए के मिश्रा ने दिए सफलता के मूल मंत्र !…

Advertisement

पटना के दानापुर खगौल स्थित ISM कॉलेज में चाणक्या आईएएस एकेडमी की ओर से आज सेमिनार आयोजित किया गया  …चाणक्य आईएएस अकादमी जो कि सिविल सेवा के क्षेत्र में एक प्रमुख संस्थान है ने आज “सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कैसे करें” व पर्सनल डेवलपमेंट पर सेमिनार, का आयोजन किया जिसे सक्सेस गुरु एके मिश्रा द्वार सम्बोधित किया गया।

सेमिनार का उद्देश्य सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में सही मार्गदर्शन प्रदान करना है, और छात्रों को प्रशिक्षण देना, रणनीति बनाना और मनोबल प्रदान करना है। सक्सेस गुरु एके मिश्रा के अनुभव से बाहर इस सेमिनार में, सक्सेस गुरु A K Mishra ने ISM के उपस्थित छात्रों को उनके लक्ष्य की ओर बढ़ने में मदद मिलने वाली प्रमुख टिप्स और तकनीकों पर विचार किया।

Advertisement

सेमिनार में शामिल होने वाले छात्रों ने बताया कि सेमिनार से हमें काफी सहयोग मिला और सक्सेस गुरु ने उनके सभी प्रश्नों का उत्तर प्रदान कर उनके सपने की ओर अग्रसर होने में उनकी काफी मदद भी की। सेमिनार के माध्यम से, चाणक्य आईएएस अकादमी अपने विद्यार्थियों को न केवल प्रशिक्षण प्रदान कर रही है बल्कि उन्हें एक नई सोच और दृष्टि का भी परिचय करवाती है, जो उन्हें सफलता की ओर बढ़ाने में सहायक होगी।

ज्ञातव्य है कि चाणक्य आइएएस एकेडमी से इस वर्ष UPSC में रिजल्ट काफी अच्छा रहा है एकेडमी के विभिन्न सेंटरों से लगभग 200 से अधिक विद्यार्थी सफल रहे हैं उन्होंने बताया कि लगभग 30 वर्षो में इस संस्था ने देश को लगभग 5200 IAS, IPS तथा अन्य सिविल सेवाओं में चयनित विद्यार्थी देश को दिया है।

चाणक्य आइएएस एकेडमी ने BPSC में 1400+ अभ्यर्थियों की सफलता में अपना योगदान दिया है। हाल ही में आये 68वीं BPSC के अंतिम परिणाम में काफी अधिक मात्रा में विद्यार्थियों का चयन चाणक्य IAS एकेडमी के पटना सेंटर से हुआ है एवं 67वीं BPSC में 253 छात्रों का चयन हुआ था ।

अभय राज, दानापुर, बिहार नाउ

Related posts

मार्मिक छठ गीत “गोदी में ललनवा” हुआ रिलीज, अरविंद अकेला कल्लू के इस छठ गीत में ब्याही मां की पीड़ा को दर्शाया गया है …

Bihar Now

67 BPSC फाइनल परीक्षा में चाणक्या I.A.S एकेडमी के छात्रों ने लहराया परचम…

Bihar Now

KIIT को टाइम्स हायर एजुकेशन यंग यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 में मिली एक और अंतर्राष्ट्रीय उपलब्धि…

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो