मुजफ्फरपुर पुलिस ने अपराधियों के मंसूबे को नाकाम करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया । मुजफ्फरपुर पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर दरभंगा मोर और सदरपुर शनी मंदिर के बीच अपराध की योजना बना रहे 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया है वही एक अपराधी भागने में सफल रहा ।
डीएसपी पश्चिमी के नेतृत्व में लीची बागान में छापेमारी की गई पुलिसकर्मियों को देखकर अपराधी भागने लगे पुलिस ने उसका पीछा करते हुए 4 को अपने कब्जे में लिया। एक अपराधी भागने में सफल रहा। गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा और पिस्टल के साथ कारतूस भी बरामद किया गया है।अपराधियों ने पूछताछ में कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।