जेल में बंद कैदी मनीष कुमार की जेल के अंदर गोली मारकर हत्या…
2019 लोकसभा काउंटिंग के दिन हाजीपुर कोर्ट में कैदी मनीष पर हुई थी फायरिंग…
इस वक्त की सबसे बड़ी खबर हाजीपुर से आ रही है, जहां सोना लूट कांड के आरोपी मनीष कुमार जेल के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई है.जानकारी के मुताबिक , कैदी मनीष को सर में 2 गोली मारी गई है.आरोपी मनीष कुमार जेल के कैदी वार्ड में भर्ती था.हालांकि घटना के तमाम जेल के वरीय अधिकारी समेत काफी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच चुकी है.
बता दें कि मनीष कुमार सोना लूट कांड का आरोपी था.2019 लोकसभा चुनाव के परिणाम के दिन हाजीपुर कोर्ट में आरोपी मनीष कुमार पर फायरिंग हुई थी..मनीष कुमार सिंह बिदुपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला था का रहने वाला था.तीन खोखा मिला है..