Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
अन्य

बिहार पुलिस का गालीबाज थानाध्यक्ष ?… वीडियो वायरल, पूजा समिति ने लगाया आरोप…

Advertisement

कोरोना काल के बीच बिहार में चुनाव के साथ साथ दुर्गा पूजा भी हो रहा है..कोरोना से बचने व रोकथाम को लेकर तमाम Covid 19 गाइडलाइंस प्रशासन की ओर से जारी की गई है..ऐसे में प्रशासन को दोहरे चुनौतियों का सामना करते हुए पूजा को भी सही तरीके से करवाना है.. लेकिन इसी बीच कई जगह प्रशासन ने इस कोविड गाइडलाइंस को फॉलो करवाने के बजाय गाली गलौच करते नजर आते हैं…ये आरोप लगाए जा रहे हैं..

ऐसा ही एक ताजा मामला दरभंगा के लहेरियासराय से प्रकाश में आया है.. लहेरियासराय थानाध्यक्ष एच एन सिंह पर पूजा समिति के सदस्यों ने बाजा बजाने से रोकने के बहाने गाली गलौच सहित अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है…

Advertisement

पूजा समिति के सचिव मनोज नायक ने बताया कि बुधवार तकरीबन 8 बजे रात में लहेरियासराय थानाध्यक्ष पूजा पंडाल में पहुंच कर हमारे सदस्यों के साथ गाली गलौच करने लगे.. उन्होंने कहा कि हमारे पूजा प्रांगण में कोई बाजा उस वक्त नहीं बज रहा था..हमलोग कोविड गाइडलाइंस का पूरी तरह से पालन करते हुए हर साल की तरह इस बार भी पूजा कर रहे हैं…

वहीं थानाध्यक्ष एच एन सिंह ने पूजा में बाजा बजाने की बात वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं..साथ ही गाली गलौच करने की बात को भी वीडियो में स्वीकारते नजर आ रहे हैं.. हालांकि इस वीडियो की पुष्टि बिहार नाउ नहीं करता है…

वहीं पूजा समिति के सचिव ने इसकी शिकायत वरीय अधिकारी से की, जिसके बाद डीएसपी अनोज कुमार मौके पर पहुंच कर मामले को शांत करवाया..

सबसे बड़ा सवाल कि कानून के रखवाले को कानून की धज्जियां उड़ाने का अधिकार किसने दिया ?… थानाध्यक्ष को गाली गलौच करने का अधिकार किसने दिया ?…यदि पूजा समिति गलत कर रहा था तो कानूनी कार्रवाई क्यों नहीं ?…

ये तमाम ऐसे सुलगते हुए सवाल हैं जिसका जवाब वरीय अधिकारी को देना चाहिए..

राजू सिंह, बिहार नाउ, दरभंगा

Related posts

Breaking: JDU ने श्याम रजक को पार्टी से दिखाया बाहर का रास्ता, प्रदेश अध्यक्ष ने की कार्रवाई…

Bihar Now

अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार शिक्षक को मारी टक्कर, मौत…

Bihar Now

वार्ड प्रत्याशी का सराहनीय पहल,पूरे वार्ड को किया गया सेनेटाइज…

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो