Bihar Now
ब्रेकिंग न्यूज़
Headlinesअन्यअपराधबिहारराष्ट्रीय

मुंगेर में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का पुलिस ने किया खुलासा, हथियारों के जखीरों तीन अपराधी गिरफ्तार…

Advertisement

परोसी राज्य में चुनाव को लेकर लगातार मुंगेर पुलिस अवैध हथियार के निर्माण में अंकुस लगाने को तत्पर है।

मुंगेर में रविवार को पुलिस ने अवैध हथियार व हथियार बनाने वाला उपकरण का जखीरा बरामद मुंगेर जिले के मुफसिल थाना झेत्र के कुतलुपुर दियारा में छापेमारी कर अवैध हथियार और हथियार बनाने का उपकरण बरामद किया साथ ही तीन अवैध हथियार बनाने बाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध मुफसिल थाना कांड संख्या 20/22 दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

Advertisement

रविवार को मुंगेर पुलिस कप्तान जे जे रेड्डी ने आयोजिय प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि अवैध आग्नेयास्त्र निर्माण के सम्बंध में गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी सूचना मिलते ही मुफसिल थानाध्यक्ष के नेतृत्व में डी आई यु टीम के साथ करवाई हेतु छापेमारी दल का गठन किया गया।छापेमारी दल के द्वारा की गई तृत्व करवाई में कुतलुपुर दियारा में ही छापेमारी के दौरान मिनी गण फैक्ट्री का उध्भेदन् हुआ ।

छापेमारी के दौरान धरहरा थाना झेत्र के हेमजपुर चाँद टोला निवासी स्व.गेनू महतो के पुत्र संजय महतो ,कासिम बाज़ार थाना झेत्र के महद्दीपुर निवासी सुरेश शर्मा के पुत्र बबलू शर्मा,मुफसिल थाना झेत्र के बहादुर नगर निवासी मूषो मंडल के पुत्र कुंदन मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार अपराध कर्मी में से संजय महतो उर्फ कीटो का आपराधिक इतिहास रहा है मुफसिल थाना कांड संख्या 90/21,धरहरा थाना कांड संख्या 298/18 आर्म्स एक्ट के अभियुक्त है वही कासिम बाज़ार थाना झेत्र के बबलू शर्मा का कासिम बाज़ार थाना कांड संख्या 133/8 का नामजद अभियुक्त है।

मुंगेर एसपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान पांच पीस वेस मसिन्दू दो देसी पिस्टल,एक पीस अर्धनिर्मित पिस्टल चार पीस मैगजीन,तीन पीस 7.65 mm का कारतूस,एक ड्रिल मसीन ,37 पीस छोटा बड़ा बेरल ,दो ट्रिगर,तीन सेड पेपर सहित दो दर्जन से अधिक हथियार बनाने बाला उपकरण बरामद हुआ।

मनीष कुमार, बिहार नाउ, मुंगेर

Related posts

बिहार में बेखौफ अपराधी… समस्तीपुर में एक दुकान में लूट, थाने से महज 25 गज की दूरी पर वारदात को दिया गया अंजाम…

Bihar Now

दरभंगा के बड़ी खुशखबरी !… छठ बाद ROB निमार्ण कार्य होगा शुरू, तेजस्वी यादव ने दी जानकारी …

Bihar Now

बाबू वीर कुंवर सिंह को मरणोपरांत भारतरत्न देने की उठी मांग, हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता ने की भारत सरकार से की मांग… लोगों का मिल रहा इस मुद्दे पर समर्थन..

Bihar Now

एक टिप्पणी छोड़ दो